यस बैंक लिमिटेड ने अपनी सब्सिडियरी यस सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड (YSIL) में राइट्स इश्यू के जरिये 148.71 करोड़ रुपये निवेश किया है। बैंक की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई है। YSIL ने 4 फरवरी 2025 को 10 रुपये वाले 2.5 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। इस पूंजी निवेश से YSIL की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और भविष्य में इसकी ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।