केमिकल और फर्टिलाइजर्स सेक्टर में जल्द ही एक बड़ी डील देखने को मिल सकती है। सरोज पोद्दार की अगुआई वाला ग्रुप अपने प्रमोटर ग्रुप के अंदर एसेट्स को रिस्ट्रक्चर करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि जुआरी एग्रो केमिकल्स (Zuari Agro Chemicals) अपनी सब्सिडियरी कंपनी मैंगलोर केमिकल्स (Mangalore Chemicals) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए समूह की ही एक अन्य कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) के साथ बातचीत कर रही है। सूत्रों ने बताया कि जुआरी एग्रो ने साल 2015 में मैंगलोर केमिकल्स को खरीदा था और अब कर्ज चुकाने के लिए इस कंपनी की बहुमत हिस्सेदारी बेचना चाहती है।
सूत्रों ने कहा, "सौदे के विकल्पों में मैंगलोर केमिकल्स को पारादीप फॉस्फेट के साथ मर्जर करना भी शामिल है।" जुआरी एग्रो के पास फिलहाल मैंगलोर केमिकल्स की 54 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कोलकाता के रहने सरोज पोद्दार इस प्रमोटर ग्रुप का नियत्रंण है, जो जुआरी एग्रो, चंबल फर्टिलाइजर्स और मैंगलोर केमिकल्स की मालिक है। पारादीप फॉस्फेट्स (PPL) का मालिकाना हक जुआरी मैरोक फॉस्फेट्स प्राइवेट लिमिटेड (ZMPPL)के पास है। यह जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड (जेडएसीएल) और ओसीपी ग्रुप एस.ए. के बीच एक ज्वाइंट वेंचर हैं।
पारादीप फॉस्फेट्स पिछले साल अपना 1,500 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाई था। कंपनी ने इस रकम का हिस्सा जून 2022 में गोवा में 1.2 मिलियन मीट्रिक टन फर्टिलाइजर प्लांट के अधिग्रहण को पूरा करने के लिए भी इस्तेमाल किया। आईपीओ के बाद, ZMPPL के पास पारादीप फॉस्फेट्स में 56.10 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
ज़ुआरी एग्रो इससे पहले चंबल फर्टिलाइजर्स के साथ इसी डील पर विचार कर रहा था, लेकिन सूत्रों का कहना है यह सौदा टैक्स कैलकुलेशन के हिसाब से सहीं नहीं था, इसलिए इसपर बातचीत खत्म कर दी गई।