ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, भारत ने दुबई में खेलने की जताई इच्छा

ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। टीम इंडिया अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलना चाहती है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अपने निर्णय से अवगत करा दिया है

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
ICC Champions Trophy: इस बात की प्रबल संभावना है कि भारत-पाकिस्तान समेत चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ मैच दुबई में खेले जाएं (FILE PHOTO: REUTERS)

ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने इस फैसले के पीछे सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसके बजाय दुबई में अपने सभी मैच खेलने की इच्छा जताई है। इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "यह हमारा रुख रहा है और इसमें बदलाव की कोई वजह नहीं है। हमने उन्हें पत्र लिखकर अपने मैच दुबई में कराने को कहा है।" 19 फरवरी से 5 मार्च के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की शीर्ष आठ टीमें हिस्सा लेंगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस बार कराची, लाहौर और रावलपिंडी मेजबान शहर होंगे।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने सरकार से सलाह-मशविरा करके क्रिकेट टीम को पाकिस्तान न भेजने का फैसला लिया है। इससे पहले एशिया कप 2023 में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद इसे हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था। एशिया कप के मैच पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों में खेले गए थे। भारत ने तब अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही कार्यक्रम तैयार कर लिया था और भारत को लाहौर में अपने खेल खेलने थे। हालांकि, मसौदे पर कोई चर्चा नहीं हुई। इस वजह से अब BCCI के फैसले के कारण ICC को अपने कार्यक्रम में कुछ संशोधन करने होंगे। ICC चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा कार्यक्रम सोमवार को जारी किया जाना था, लेकिन अब यह देखना बाकी है कि वैश्विक क्रिकेट संस्था को आवश्यक संशोधन करने के लिए कितना समय चाहिए।


पिछले महीने इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मुहम्मद इशाक डार के बीच हुई मुलाकात के बाद उम्मीद थी कि दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच क्रिकेट संबंध फिर से शुरू हो जाएंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

दुबई में होने की उम्मीद

'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी ने हर मैच के बाद भारत को वापस अपने देश ले जाने का विचार रखा है। हालांकि, आईसीसी द्वारा अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है क्योंकि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच रस्साकशी जारी है।

दुबई एक सुविधाजनक विकल्प है क्योंकि ICC ने वहां कई हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट आयोजित किए हैं। हाल ही में दुबई ने महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी की है, जिसे देश में राजनीतिक अशांति के कारण बांग्लादेश से खाड़ी देश में कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- 'जस्टिन ट्रूडो की अगले चुनाव में विदाई तय': कनाडा के PM को लेकर एलॉन मस्क की बड़ी भविष्यवाणी

सूत्र ने कहा, "दुबई में कोई समस्या नहीं है। होटल कोई समस्या नहीं है। लॉजिस्टिक्स कोई समस्या नहीं है। सब कुछ आसानी से संभाला जा सकता है। और जब दुबई की बात आती है तो ICC के पास सब कुछ नियंत्रण में है।" टूर्नामेंट 19 फरवरी को शुरू होने वाला है और खिताबी मुकाबला 9 मार्च को होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।