ENTT20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शनिवार (29 जून) रात टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री और क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने पति के लिए इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की। अपने पति पर प्यार बरसाते हुए अनुष्का ने विराट कोहली की टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पकड़े हुए एक सोलो फोटो शेयर की और उनसे "स्पार्कलिंग वॉटर" पीने के लिए कहा। शर्मा ने कोहली के लिए सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखा और पूरी टीम को जीत की बधाई दी।
बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में 59 गेंद में दो छक्कों और 6 चौकों की मदद से 76 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस फाइनल में 7 रन से मिली जीत में 'प्लेयर आफ द मैच' रहे। उन्होंने भारत को दूसरा टी20 वर्ल्ड कप दिलाने में सूत्रधार की भूमिका निभाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की भी घोषणा कर दी।
अनुष्का शर्मा ने टीवी पर यह रोमांचक मैच देखा। शर्मा ने भारतीय टीम की जीत के तुरंत बाद इंस्टाग्राम पर लिखा, "और... मुझे इस इंसान से प्यार है।" उन्होंने विराट जैसा जीवनसाथी मिलने पर आभार व्यक्त किया और लिखा, "जाइए, अब पानी पीजिए और जीत का जश्न मनाइए।" शर्मा ने इस पोस्ट के साथ विराट की ट्रॉफी थामे एक तस्वीर भी शेयर की।
अभिनेत्री ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "हमारी बेटी ने जब सभी खिलाड़ियों को टीवी पर रोते देखा तो उसकी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि क्या उन्हें गले लगाने वाला कोई है....हां, मेरी प्यारी बेटी, उन्हें डेढ़ अरब लोगों ने गले लगाया। शानदार जीत और लाजवाब उपलब्धि। विजेताओं को बधाई।"
विराट और अनुष्का 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी 3 साल की एक बेटी और 4 महीने का एक बेटा है। भारत ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने से महरूम कर दिया जिसमें अंतिम ओवर में सूर्यकुमार यादव का कैच निर्णायक रहा। सूर्यकुमार ने जिस संयम और सही समय पर लिए कैच से बेहतरीन मिसाल पेश की। जब उन्होंने डेविड मिलर का कैच लपका तब दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में महज 16 रन की दरकार थी।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को शनिवार (29 जून) को बेहद रोमांचक मैच में 7 रनों से हराकर टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से फोन पर बात की और उन्हें टी20 विश्वकप जीतने पर बधाई दी।