IND vs PAK Live Streaming: जानें भारत में कब और कहां देखें India vs Pakistan का लाइव मैच

India vs Pakistan Live Streaming: कप्तान रोहित शर्मा का अगुवाई वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम रविवार (9 जून) को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ICC T20 World Cup 2024 के अपने दूसरे ग्रुप A मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी

अपडेटेड Jun 08, 2024 पर 11:07 PM
Story continues below Advertisement
IND vs PAK Live Streaming: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 09 जून, रविवार को खेला जाएगा

India vs Pakistan Live Streaming T20 World Cup 2024: रविवार 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले की वजह से सभी की निगाहें टीवी स्क्रीन पर लगी होंगी। न्यूयॉर्क में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत Vs पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित महामुकाबले की वजह से वहां का नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दुनियाभर में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है। 34,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में इस बार के मुकाबले के लिए पूरी तरह से खचाखच भरे होने की उम्मीद है। लेकिन इस वर्ल्ड कप में इस्तेमाल की गई पिचों की पहले ही आलोचना हो चुकी है, क्योंकि इसमें असमान उछाल था, जिसके कारण भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ कंधे पर चोट लगने के कारण रिटायर हर्ट होना पड़ा था।

वहीं, पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान है, क्योंकि उन्हें पिच से कोई खास जानकारी नहीं है और मुकाबले से पहले उन्हें इसकी स्थिति से परिचित होने के लिए सीमित समय मिलता है। इसके अलावा बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को मेजबान अमेरिका के खिलाफ एक बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा है, क्योंकि उन्हें 6 जून, गुरुवार को टेक्सास के डलास में ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था।

भारत-पाक मुकाबले का इतिहास


IND vs PAK T20 वर्ल्ड कप 2024 मैच भारतीय समयानुसार रविवार रात 8:00 बजे शुरू होगा। भारत में लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट दोनों उपलब्ध होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों T20 वर्ल्ड कप विजेता रह चुके हैं। भारत ने 2007 में जोहान्सबर्ग में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, जबकि पाकिस्तान ने 2009 में अगला संस्करण जीता। हालांकि, उसके बाद से दोनों में से कोई भी टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पाकिस्तान ने 2022 में पिछले संस्करण में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन अंततः हार गया।

भारत और पाकिस्तान दोनों ही अपने-अपने T20 वर्ल्ड कप 2024 अभियानों की विपरीत शुरुआत के बाद इस मुकाबले में उतर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने न्यूयॉर्क में अपने पहले ग्रुप A मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया, जबकि बाबर आजम की पाकिस्तान को डलास में अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा।

इस नतीजे के बाद रविवार के मैच को जीतने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर आ गई है, क्योंकि अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी से हारने पर सुपर 8 में उनकी प्रगति बहुत मुश्किल हो सकती है। भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच, दिलचस्प बात यह है कि टी20 क्रिकेट इतिहास के शीर्ष रन बनाने वाले तीन खिलाड़ी मैदान में उतर सकते हैं। बाबर आजम वर्तमान में 120 मैचों में 4,067 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। जबकि विराट कोहली (118 मैचों में 4038 रन) दूसरे और रोहित शर्मा (152 मैचों में 4026 रन) तीसरे नंबर पर हैं।

भारत Vs पाकिस्तान मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग से जुड़े सभी जवाब

ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 का भारत Vs पाकिस्तान मैच कब देख सकते हैं?

T20 वर्ल्ड कप 2024 का भारत Vs पाकिस्तान मैच 9 जून, रविवार को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।

मैच कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम पाकिस्तान मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग कहां देखें?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास पूरे T20 विश्व कप 2024 के प्रसारण अधिकार हैं। दूसरी ओर, मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर उपलब्ध होगी।

अन्य देशों में भारत बनाम पाकिस्तान की लाइव-स्ट्रीमिंग कहां देखें?

पाकिस्तान में PTV और Ten Sports के पास प्रसारण अधिकार हैं।

USA और कनाडा में WillowTV इस मेगा क्लैश का सीधा प्रसारण करेगा।

इंग्लैंड में,दर्शक Sky Sports पर मैच देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में मैच का प्रसारण प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।

न्यूजीलैंड में Sky Sport NZ के पास प्रसारण अधिकार हैं।

ये भी पढ़ें- 'हमारे लिए यह बड़ी बात नहीं...', संजीव गोयनका के केएल राहुल पर भड़ास निकालने पर कोच ने तोड़ी चुप्पी

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jun 08, 2024 11:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।