Get App

VIDEO: पीएम मोदी ने वर्ल्ड चैंपियंस से की मजेदार बातचीत, सामने आया पूरा वीडियो, देखें रोहित-कोहली ने क्या कहा

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने हमारे देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है और आपने हमारे देशवासियों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया है। मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2024 पर 5:45 PM
VIDEO: पीएम मोदी ने वर्ल्ड चैंपियंस से की मजेदार बातचीत, सामने आया पूरा वीडियो, देखें रोहित-कोहली ने क्या कहा
PM Narendra Modi-Team India Meeting: वतन लौटे वर्ल्ड चैंपियंस का दिल्ली से लेकर मुंबई तक भव्य स्वागत हुआ

PM Narendra Modi-Team India Meeting: टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने नई दिल्ली वापसी के बाद गुरुवार (4 जुलाई) को नाश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच बातचीत का मजेदार वीडियो अब सामने आ गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। 29 जून को बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंची। पीएम मोदी और खिलाड़ियों के बीच काफी मजेदार बातचीत हुई, जिसका वीडियो प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को शेयर किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने हमारे देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है और आपने हमारे देशवासियों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया है। मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई। इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से फोन पर बात की थी और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी।

पीएम मोदी ने कहा कि विजय और हर्ष के आंसू देखकर पता चलता है कि पराजय के पल कितने कठिन गए होंगे। पराजय के पल उस माहौल में लोग महसूस नहीं कर पाते हैं। एक खिलाड़ी कितनी वेदना झेलता है, क्योंकि वह इतनी ही तपस्या करके आया होता है और एक कदम से रह जाता है। लेकिन जब वह विजय प्राप्त करता है, तो उसकी खुशी से पता चलता है कि पराजय के पल कितने कठिन रहे होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें