PM Narendra Modi-Team India Meeting: टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने नई दिल्ली वापसी के बाद गुरुवार (4 जुलाई) को नाश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच बातचीत का मजेदार वीडियो अब सामने आ गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। 29 जून को बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंची। पीएम मोदी और खिलाड़ियों के बीच काफी मजेदार बातचीत हुई, जिसका वीडियो प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को शेयर किया है।