Ravindra Jadeja Retirement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बाद अब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी भारत की वर्ल्ड कप जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों कप्तान रोहित शर्मा और सुपरस्टार विराट कोहली ने टीम को टी20 वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा ले ली।
भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में हराकर आखिरकार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की।
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 रन की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की। श्रीलंका के खिलाफ 2009 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जडेजा ने 74 मैचों में 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए हैं।
जड़ेजा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मैं कृतज्ञता से भरे दिल से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फॉर्मेट्स में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, मेरे टी20 इंटरनेशनल करियर का शिखर था। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद।"
इससे पहले कोहली और रोहित ने भी यह कहकर विदा ली कि उनका लक्ष्य हासिल हो गया है और यह अलविदा कहने का सही समय है। कोहली ने कहा, "यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है। हम इसे जीतना चाहते थे। यह अद्भुत खेल हैं। जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो मैं रोहित से कह रहा था कि एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे और ऐसा होता है। ईश्वर महान है। मैं कृतज्ञता से सिर झुकाता हूं। मैं शुक्रगुजार हूं कि जिस दिन सबसे ज्यादा जरूरी था, मैं टीम के लिए योगदान दे सका।"
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "यह मेरा भी आखिरी मैच था। विदा लेने का यह एकदम सही समय है। मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।" उन्होंने कहा, "मैं यही चाहता था और यह हो गया। मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हम जीत सके।"
रोहित 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी कप्तान थे जब भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था। इसके एक साल बाद 50 ओवरों के विश्व कप में रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई। रोहित ने टी20 क्रिकेट में 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाए जिसमें पांच शतक और 32 अर्धशतक शामिल है। तीनों स्टार क्रिकेटर टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे।