Credit Cards

IND Vs SL T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या होंगे कप्तान, लेकिन वनडे से रह सकते हैं बाहर

IND Vs SL T20i 2024 Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सीनियर सूत्र ने कहा कि हार्दिक पंड्या भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान थे। वह पूरी तरह फिट हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध भी लिहाजा वह कप्तान होंगे। हालांकि वह वनडे सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे

अपडेटेड Jul 16, 2024 पर 2:29 PM
Story continues below Advertisement
IND Vs SL T20i 2024 Series: हार्दिक पंड्या निजी कारणों से अगस्त में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे

IND Vs SL T20i and ODI 2024 Series: टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज में भारत के कप्तान होंगे। हालांकि, वह निजी कारणों से अगस्त में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। अभी यह तय नहीं है कि उपकप्तान शुभमन गिल होंगे या फिर सूर्यकुमार यादव। पता चला है कि भारत के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सहित सभी सीनियर खिलाड़ी वनडे के लिए उपलब्ध रहें। टीम की आधिकारिक घोषणा 16 जुलाई (मंगलवार) को कभी भी की जा सकती है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सीनियर सूत्र ने पीटीआई को बताया, "हार्दिक पंड्या भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान थे। वह पूरी तरह फिट हैं और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध भी लिहाजा वह कप्तान होंगे।" बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने विर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने कहा, "हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका सीरीज के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पहले ही सूचित कर दिया है और वह तीन टी20 मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट आएंगे। उन्हें किसी तरह की चोट की चिंता नहीं है और वह पूरी तरह से फिट हैं। वह निजी कारणों से छुट्टी चाहते थे और उन्हें यह छुट्टी दे दी गई है।"


कब है भारत-श्रीलंका सीरीज?

टी20 सीरीज 27 से 30 जुलाई तक पल्लेकेले में खेली जाएगी। जबकि वनडे 2 से 7 अगस्त तक कोलंबो में होंगे। भारतीय टीम की घोषणा कभी भी हो सकती है। वनडे सीरीज के बारे में अधिकारी ने बताया कि हार्दिक पंड्या ने निजी कारणों से ब्रेक मांगा है और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इसकी जानकारी दे दी है।

BCCI सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलने पर सभी स्टार क्रिकेटरों को भी घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। हालांकि, इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छूट दी गई है। बीसीसीआई चाहता है कि बाकी सभी टेस्ट एक्सपर्ट अगस्त में दलीप ट्रॉफी का कम से कम एक मैच खेलें। इसके बाद टीम को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज खेलनी है।

ये भी पढ़ें- Usha Chilukuri: भारत के दामाद जेडी वेंस बनेंगे अमेरिका के उपराष्ट्रपति? जानें कौन हैं उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी

पांड्या ने भारत के 2024 टी20 वर्ल्ड कप अभियान में अहम भूमिका निभाई और बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया। इस तेज गेंदबाज ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और महत्वपूर्ण अंतिम ओवर में गेंदबाजी करते हुए बहुत शांत रहे। भारत के 8 मैचों में उन्होंने बिना किसी परेशानी के 25 ओवर फेंके और 2023 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ हुई अजीबोगरीब चोट के बाद से शीर्ष फॉर्म में हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।