Usha Chilukuri: भारत के दामाद जेडी वेंस बनेंगे अमेरिका के उपराष्ट्रपति? जानें कौन हैं उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी

Meet Usha Chilukuri Vance: रिपब्लिकन पार्टी से व्हाइट हाउस के लिए संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। वेंस ओहायो से पहली बार सीनेटर बने। उनकी पत्नी भारतीय-अमेरिकी हैं। 39 साल के वेंस ट्रंप से 40 साल छोटे हैं और उनके पास अमेरिकी सेना में काम करने का अनुभव है

अपडेटेड Jul 16, 2024 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement
Meet Usha Chilukuri Vance: भारत के दामाद जेडी वेंस डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुन लिया है

US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल के माध्यम से यह घोषणा की। उनकी इस घोषणा से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया। वेंस 2022 में अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए थे।

भारत से खास कनेक्शन

जेडी वेंस (J.D. Vance) की पत्नी भारतीय-अमेरिकी हैं। भारतीय मूल की उषा चिलुकुरी वेंस (Usha Chilukuri Vance) की शादी जेडी वेंस से हुई है, जो आगामी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।


कौन हैं उषा चिलुकुरी वेंस?

उषा सैन कैलिफोर्निया में पली-बढ़ी भारतीय प्रवासियों की बेटी हैं। वेंस से उनकी मुलाकात येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी। 2014 में दोनों की शादी हुई, जहां एक हिंदू पंडित ने शादी संपन्न कराई। कपल के तीन बच्चे हैं। उषा एक राष्ट्रीय फर्म में मुकदमेबाज हैं। उन्होंने येल यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री का अध्ययन किया है और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री भी प्राप्त की है।

वह अब भी हिंदू धर्म का ही पालन करती हैं। जबकि उनके पति वेंस रोमन कैथलिक हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कुछ हफ्ते पहले तक वह बतौर वकील और ज्यूडिशयल क्लर्क के रूप में कार्यरत थीं। वह मुंगेर टोल्स नाम की कंपनी से भी जुड़ी थी। हालांकि अब उन्होंने वह काम छोड़कर अपने पति के चुनावी प्रचार अभियान में ट गई हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स के लिए काम किया है।

कौन हैं जेडी वेंस?

जेडी वेंस एक पूर्व वेंचर कैपिटलिस्ट और एक लेखक हैं। उन्होंने "हिलबिली एलेजी" नाम से किताब लिखी है जो कामकाजी अमेरिकी परिवार में पले-बढ़े होने के बारे में एक आत्मकथा है। वे राजनीति में नए हैं। 2022 में वह अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए थे, जिसमें काफी हद तक ट्रंप का समर्थन हासिल था। प्रौद्योगिकी और वित्त में उनका बहुत सफल व्यवसायिक करियर रहा है। अब अभियान के दौरान उनका पूरा फोकस उन लोगों पर रहेगा जिनके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी।

ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ को 'पंजाबी सिंगर' बताने पर भड़की BJP, कनाडाई पीएम ट्रूडो पर किया जोरदार पलटवार

वेंस से उम्मीद की जा रही है कि वे कामकाजी वर्ग के मतदाताओं के बीच ट्रंप की अपील को बढ़ाएंगे। उनकी खुद की पृष्ठभूमि "हिलबिली एलेजी" में बताई गई है। सैन फ्रांसिस्को में वेंचर कैपिटल में काम करने के दौरान उनके अच्छे संपर्क बने थे जो अब ट्रंप के अभियान के दौरान काम आएंगे। हालांकि वेंस हमेशा से ट्रंप के समर्थक नहीं थे, वो ट्रंप के आलोचक भी रहे हैं। उन्होंने एक बार उन्हें "अमेरिका का हिटलर" कहा था और खुद को ट्रंप के लिए कभी नहीं काम करने वाला बताया था। लेकिन ट्रंप पर हत्या के प्रयास के बाद, उन्होंने इसके लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन को दोषी ठहराया।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jul 16, 2024 12:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।