IND vs NZ 3rd Test: मुंबई टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

India vs New Zealand 3rd Test: न्यूजीलैंड ने रविवार (3 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की मुश्किल पिच पर 25 रन की जीत के साथ भारत में 3-0 से ऐतिहासिक सीरीज जीत ली है। ब्लैक कैप्स ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 121 रनों पर समेट दिया, जिसमें स्पिनर एजाज पटेल के 6-57 के प्रदर्शन ने निर्णायक साबित किया क्योंकि उन्होंने मैच में अपना दूसरा पांच विकेट लिया

अपडेटेड Nov 03, 2024 पर 2:41 PM
Story continues below Advertisement
India vs New Zealand 3rd Test: न्यूजीलैंड ने मुंबई में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 25 रन से हरा दिया है

India vs New Zealand 3rd Test: न्यूजीलैंड ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार (3 नवंबर) को मुंबई में तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही भारत को 25 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इस तरह से न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है जिसने भारतीय धरती पर तीन या इससे अधिक मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर भारत के सामने सिर्फ 147 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम 29.1 ओवर में 121 रन पर ही आउट हो गई। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने छह विकेट लिए।

कीवी टीम ने भारत को उसकी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर कमबैक की अविश्वसनीय कहानी लिख दी है। न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने भारत का उसकी ही धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है। राहित शर्मा ने कहा कि यह मेरे करियर का सबसे बुरा दौर है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।

न्यूजीलैंड इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हारकर भारत आया था। इसके बाद जो हुआ वह इतिहास बन चुका है। भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कीवी गाथा की शुरुआत बेंगलुरु से हुई थी जहां पर भारत को 8 विकेट से हार मिली थी।


इस अप्रत्याशित हार के बाद भारत ने पुणे में 113 रनों से हारकर सीरीज गंवा दी। इसके बाद फैंस को समझ आ चुका था कि यह सिर्फ टीम इंडिया का घटिया खेल नहीं है बल्कि कीवियों ने भी अपने खेल को स्तर को ऊंचा उठाया है। इसकी बानगी तीसरे टेस्ट में भी देखने के लिए जहां एक बार फिर भारत अपने ही घर पर फिरकी के जाल में उलझ गया।

एजाज पटेल एक बार फिर वानखेड़े में भारत के लिए पहेली साबित हुए। उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाकर मैच में 11 विकेट लिए। वानखेड़े पटेल को इतना रास आता है कि वह यहां खेले गए दो टेस्ट मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं। इसमें एक पारी में 10 विकेट लेने का ऐतिहासिक प्रदर्शन भी शामिल है।

एजाज पटेल रहे हीरो

एजाज पटेल तीसरे टेस्ट के हीरो रहे। मिशेल सेंटनर दूसरे टेस्ट के हीरो साबित हुए थे। दोनों ही स्पिनरों ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों के दम निकाल दिए। रचिन रविंद्र पहले टेस्ट में कमाल दिखा चुके थे। इस तरह इन तीन हीरो के दम पर ब्लैक कैप्स ने वह कर दिखाया जिसको कोई कल्पना नहीं कर सकता था।

ये भी पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ को फातिमा खान ने दी जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र पुलिस ने हिरासत में लिया

भारत के लिए हर मोर्चे पर नाकामी साबित हुई है। रोहित के लिए एक बल्लेबाज और एक कप्तान के तौर पर यह सीरीज एक बड़ा सवाल छोड़ गई है। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम की स्थिति उलट है। उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी और अब भारत में क्लीन स्वीप कर दिया है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 03, 2024 2:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।