IPL 2025 Schedule: इस साल 23 मार्च से शुरू होगा आईपीएल, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कब होगा फाइनल

IPL 2025 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पुष्टि की है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 23 मार्च से शुरू होने जा रही है। रविवार, 12 जनवरी को एक न्यूज चैनल से बात करते हुए शुक्ला ने उद्घाटन मैच की तारीख की पुष्टि की। हालांकि, फाइनल की तारीखों के बारे में कुछ नहीं बताया

अपडेटेड Jan 12, 2025 पर 5:33 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2025 Schedule: आईपीएल के पूरा शेड्यूल जल्द ही जारी होगा। फिलहाल उस पर काम जारी है

IPL 2025 Complete Match Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार (12 जनवरी) को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का आगामी सीजन 23 मार्च से शुरू होगा। शुक्ला ने रविवार को मुंबई में बीसीसीआई की विशेष आम बैठक के बाद यह घोषणा की। रविवार (12 जनवरी) को पत्रकारों से बात करते हुए शुक्ला ने उद्घाटन मैच की तारीख की पुष्टि की, लेकिन प्लेऑफ या फाइनल की तारीखों के बारे में कुछ नहीं बताया। बता दें कि आईपीएल 2025 का आगाज पहले 14 मार्च से होना था। लेकिन अब यह देरी से शुरू होगा।

'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल आईपीएल 2025 की तारीख को बदलकर 23 मार्च कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले की तारीख का ऐलान नहीं हो पाया है। आईपीएल का नया शेड्यूल जल्द ही जारी किए जाएंगे। बीसीसीआई ने हाल ही में मुंबई हेडक्वार्टर में बैठक की थी। इसमें कई अहम मसलों पर चर्चा हुई। अब BCCI की अगली मीटिंग 18 या 19 जनवरी को हो सकती है। इसमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड फाइनल हो जाएगी। इसके साथ ही आईपीएल को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

टी20 टूर्नामेंट के 18वें सीजन से पहले दो दिवसीय मेगा नीलामी आयोजित की गई थी। ऋषभ पंत आईपीएल नीलामी के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में साइन करने के लिए सफल बोली लगाई।


पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। लीग के इतिहास में वे दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इस तरह वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे ऑलराउंडर बन गए।

सैकिया और भाटिया निर्विरोध निर्वाचित

देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को रविवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में निर्विरोध सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया। जय शाह और आशीष शेलार के त्यागपत्र देने के बाद यह दोनों पद खाली पड़े थे। सैकिया और भाटिया इन खाली पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुने गए।

पिछले महीने आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद शाह को सचिव पद छोड़ना पड़ा था। जबकि शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। सैकिया असम और भाटिया छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। शाह के 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद सैकिया सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारियां निभा रहे थे। वह संयुक्त सचिव थे। अब यह पद खाली हो गया है।

ये भी पढ़ें- Devajit Saikia: कौन हैं देवजीत सैकिया? असम के पूर्व क्रिकेटर जय शाह की जगह बने BCCI के नए सचिव

शाह को बीसीसीआई ने शनिवार को सम्मानित किया था। उनका एसजीएम में भी स्वागत किया गया। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एसजीएम के बाद पत्रकारों से कहा कि चुनाव के अलावा बैठक में कुछ भी पेश नहीं किया गया। एसजीएम के बाद शुक्ला महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) समिति की बैठक का भी हिस्सा थे।

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #IPL

First Published: Jan 12, 2025 5:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।