Credit Cards

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेकर रचा इतिहास, दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे

Australia vs India Test: बीसीसीआई ने रविवार (29 दिसंबर) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' के चौथे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पुरुष टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने पर बधाई दी। बुमराह पुरुष टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं

अपडेटेड Dec 29, 2024 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
Australia vs India Test: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 29 दिसंबर को टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए

Australia vs India Test: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार (29 दिसंबर) को इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 20 से कम की औसत से 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दिनों भारत के लिए अपना 44वां टेस्ट मैच खेल रहे बुमराह के नाम 19.38 की औसत से 202 विकेट दर्ज हैं। अब सबसे अच्छी औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बुमराह का नाम पहले नंबर पर है। उन्होंने 19.56 की औसत से 200 विकेट लेते हुए जोएल गार्नर और शॉन पोलक को पीछे छोड़ा।

बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के बाद निचले क्रम की उम्दा बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 333 रन करके मैच पर शिकंजा कस दिया। महान तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच की तीसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेलते हुए लगातार दो ओवर में 3 विकेट झटके।

उन्होने 34 वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े नीतीश रेड्डी के हाथों कैच कराकर अपने करियर का 200वां विकेट पूरा किया। ट्रेविस हेड ने 3 गेंदों पर महज 1 रन बनाया। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श को बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटक दिया।


इसके अगले ही ओवर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 6वां झटका देते एलेक्स कैरी को बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में नौ विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 333 रन तक पहुंचाया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि मोहम्मद सिराज तीन विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्म होने पर नाथन लियोन 41 जबकि स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों आखिरी विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

दिग्गजों को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 70 जबकि कप्तान पैट कमिंस ने भी 41 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 479 रन के जवाब में भारतीय टीम 369 रन ही बना पाई थी। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 13 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। 200 से ज्यादा विकेट वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह का औसत दुनिया में सबसे अच्छा हो गया। उन्होंने अपने करियर में 19.5 की शानदार औसत से 202 विकेट लिए हैं। औसत के मामले में उनके बाद ऑल टाइम लीजेंड मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर, और कर्टली एम्ब्रोस हैं। जिनका औसत क्रमश: 20.0, 21.0, 21.0 है।

इससे पहले चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत ने अपनी पारी में 116 ओवर में 358/9 से आगे शुरू की। दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत की पारी मात्र 11 रन जुड़ने के बाद सिमट गई। शतकवीर नीतीश रेड्डी 114 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर मिचेल स्टार्क को कैच दे बैठे। आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की पहली पारी ऑल आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

ये भी पढ़ें- Gujarat News: भरूच के केमिकल प्लांट में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

पारी के छठवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में डेब्यू कर रहे सैम कांस्टास को 8 रन के निजी योग पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में छोटा-छोटा योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सिराज की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 21 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने सिराज की ही गेंद पर पंत के हाथों कैच होने से पहले 13 रन का योगदान दिया। बाकी कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दोहरे अंक का आंकड़ा नहीं छू सका।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 29, 2024 2:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।