Credit Cards

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का स्थान गिरकर 101 हुआ, पाकिस्तान, नेपाल से भी पीछे

भूख और कुपोषण को मापने वाले इंडेक्स में पिछले वर्ष 107 देश शामिल थे और उनमें भारत का स्थान 94 पर था

अपडेटेड Oct 15, 2021 पर 8:52 PM
Story continues below Advertisement

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का स्थान गिरकर 101 हो गया है। इसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी भारत पीछे है। चीन, ब्राजील और कुवैत सहित 18 देशों को इसमें 5 से कम के स्कोर के साथ पहला स्थान मिला है। पिछले वर्ष इस इंडेक्स में 107 देशों में से भारत का स्थान 94 था।

भूख और कुपोषण को ट्रैक करने वाले ग्लोबल हंगर इंडेक्स की वेबसाइट के अनुसार, भारत का स्कोर गिरकर 27.5 हो गया है।

आयरलैंड की सहायता एजेंसी कन्सर्न वर्ल्डवाइड और जर्मना के संगठन हंगर हाइल्फ की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट में भारत में भूख की स्थिति को चिंताजनक बताया गया है।


Nykaa के 4,000 करोड़ रुपए के IPO को सेबी से मिली मंजूरी: सूत्र

इस इंडेक्स में GHI स्कोर को चार इंडिकेटर्स पर मापा जाता है। इनमें कुपोषण, पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का उनकी लंबाई के अनुसार कम वजन, पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की कम लंबाई और बच्चों की मृत्यु दर शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना और इससे जुड़ी पाबंदियों के कारण भारत में लोगों पर बड़ा असर पड़ा है। इससे भारत में बच्चों के कुपोषण की स्थिति बहुत खराब हो गई है।

नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92) में भी भूख की स्थिति चिंताजनक है लेकिन इन देशों का प्रदर्शन भारत से बेहतर रहा है।

हालांकि, भारत में बच्चों की मृत्यु दर में कमी आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वर्ष भी इन देशों में भूख की स्थिति में सुधार होने की कम संभावना है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।