Credit Cards

21 दिनों में दिखेगा कमाल, नाभि में तेल डालने से होंगे ये हैरान करने वाले बदलाव

Health Tips: नाभि सिर्फ शरीर का एक हिस्सा नहीं, बल्कि आयुर्वेद में इसे ऊर्जा केंद्र माना गया है। प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों में नाभि में तेल डालने को खास महत्व दिया गया है। यह न सिर्फ शरीर को भीतर से पोषण देता है, बल्कि त्वचा, पाचन और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी मदद करता है

अपडेटेड Jul 20, 2025 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
Health tips: PCOS या हार्मोन असंतुलन जैसी समस्याओं में भी नाभि में तेल लगाने की प्रक्रिया लाभकारी हो सकती है।

नाभि हमारे शरीर का एक अनदेखा लेकिन बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन आयुर्वेद के अनुसार, नाभि को शरीर का ऊर्जा केंद्र यानी एनर्जी पॉइंट माना गया है। यह सिर्फ एक जैविक संरचना नहीं है, बल्कि हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से भी गहरा जुड़ी होती है। प्राचीन समय से ही भारतीय चिकित्सा पद्धति में नाभि पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है। खासतौर पर नाभि में तेल डालना एक ऐसा पारंपरिक उपाय है, जिसे आज भी कई लोग अपनाते हैं।

माना जाता है कि नाभि में तेल लगाने से शरीर के कई हिस्सों तक पोषण पहुंचता है, त्वचा में निखार आता है और पाचन तंत्र मजबूत होता है। यही नहीं, इसे हीलिंग थैरेपी के रूप में भी देखा जाता है, जिससे तनाव, अनिद्रा और हार्मोनल असंतुलन जैसी समस्याओं में भी राहत मिलती है।

21 दिनों की चमत्कारी थेरेपी


अगर आप सोच रहे हैं कि कितने दिनों तक नाभि में तेल डालना चाहिए, तो जवाब है—सिर्फ 21 दिन। हां, मात्र तीन हफ्तों तक ये छोटा सा काम करने से शरीर पर बड़ा असर दिख सकता है। इसे आप रोज़ की आदत भी बना सकते हैं, लेकिन असर दिखने के लिए 21 दिन ज़रूरी हैं।

पेट की गड़बड़ी हो या एसिडिटी 

नाभि में तेल डालने से पाचन क्रिया बेहतर होती है। गैस, ब्लोटिंग, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याएं धीरे-धीरे कम होने लगती हैं। खासतौर पर नारियल, सरसों या अजवाइन के तेल का इस्तेमाल इस मामले में बेहद असरदार माना गया है।

चेहरे पर ग्लो और स्किन की नमी 

अगर आपकी त्वचा बेजान, ड्राय या मुरझाई हुई दिखती है, तो नाभि में बादाम या नारियल का तेल लगाने से स्किन में नमी आती है और चेहरा नैचुरली ग्लो करने लगता है। यह उपाय ब्यूटी प्रोडक्ट्स से ज़्यादा सस्ता और असरदार है।

बाल झड़ रहे हैं? स्कैल्प की जड़ यहीं है

बालों का झड़ना, डैंड्रफ या स्कैल्प इरिटेशन जैसी परेशानियों से अगर आप जूझ रहे हैं, तो नाभि में नीम या ब्राह्मी तेल लगाने से फर्क महसूस हो सकता है। यह बालों को मजबूती और पोषण दोनों देता है।

पीरियड्स में दर्द? नाभि में कैस्टर ऑयल है रामबाण

महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान अगर पेट दर्द या ऐंठन होती है, तो नाभि में हल्की मात्रा में कैस्टर ऑयल लगाकर मसाज करें। इससे मांसपेशियों को आराम मिलेगा और दर्द में राहत मिलेगी।

थकान और अनिद्रा की छुट्टी

दिनभर की भागदौड़ और दिमागी थकान के बाद अगर नींद नहीं आती, तो सोने से पहले नाभि में तेल डालने की आदत बनाएं। यह न केवल नींद को बेहतर बनाएगा बल्कि मानसिक तनाव भी कम करेगा।

हार्मोनल बैलेंस और मानसिक शांति

PCOS या हार्मोन असंतुलन जैसी समस्याओं में भी नाभि में तेल लगाने की प्रक्रिया लाभकारी हो सकती है। यह शरीर को अंदर से संतुलन में लाता है, जिससे मानसिक शांति और भावनात्मक स्थिरता भी बनी रहती है।

ऐसे करें सही तरीके से नाभि में तेल लगाना

सबसे पहले सोने से पहले नाभि को अच्छे से साफ करें।

फिर 2–3 बूंद प्राकृतिक तेल डालें।

हल्के हाथों से नाभि और उसके आसपास मालिश करें।

केवल खाद्य ग्रेड या आयुर्वेदिक तेल का ही इस्तेमाल करें।

पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

गर्भवती महिलाएं यह उपाय न करें।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Eye donate: क्या आप जानते हैं आंख का कौन-सा हिस्सा नेत्रदान में सबसे जरूरी होता है?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।