Okra water benefits: भिंडी के पानी में नींबू मिलाकर पीने के 7 जबरदस्त फायदे, चौथा जानकर हैरान रह जाएंगे

Okra water benefits: भिंडी सिर्फ सब्जी नहीं, बल्कि एक नेचुरल हेल्थ बूस्टर भी है। इसका पानी पीना किडनी की सफाई में मदद करता है और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। साथ ही यह दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद है। रोज सुबह इसका सेवन करने से अंदरूनी सफाई और एनर्जी दोनों मिलती है

अपडेटेड Jun 02, 2025 पर 12:29 PM
Story continues below Advertisement
Okra lemon water benefits: भिंडी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है जो स्किन को अंदर से पोषण देती है

कुछ सुबहें ऐसी होती हैं जब अलार्म बजने के बाद भी उठने का मन नहीं करता। शरीर भारी लगता है, जैसे नींद पूरी होने के बावजूद थकान बनी हुई हो। ये थकान अक्सर पेट की गड़बड़ी, पाचन की धीमी गति या शरीर में जमा टॉक्सिन्स की वजह से होती है। ऐसे में कोई भारी-भरकम एनर्जी ड्रिंक या कॉफी की जरूरत नहीं, बल्कि एक हल्का लेकिन असरदार घरेलू उपाय काफी होता है—भिंडी पानी में नींबू का रस मिलाकर पीना। रातभर भीगी हुई भिंडी से निकला नेचुरल जेल पेट की आंतरिक परतों को कोमलता से कवर करता है, जबकि नींबू का रस पाचन क्रिया को एक्टिव कर देता है।

ये मिश्रण शरीर को धीरे से जगाता है, बिना किसी झटके के। ये ना केवल सुबह की सुस्ती को दूर करता है, बल्कि दिनभर की शुरुआत को हल्कापन और ताजगी से भर देता है। ये आदत, धीरे-धीरे शरीर की अंदरूनी सफाई और ऊर्जा के स्तर को बेहतर बनाती है।

बिना भाग-दौड़ के पेट को हल्का करता है


डिटॉक्स के नाम पर तेज असर वाले चाय या सप्लीमेंट्स की जरूरत नहीं। भिंडी पानी धीरे-धीरे पेट की गंदगी को स्पंज की तरह सोखता है और नींबू लिवर को वेस्ट निकालने में मदद करता है। ना पेट में मरोड़, ना बार-बार टॉयलेट जाने की टेंशन—बस कुछ दिनों में पेट साफ और हल्का लगने लगता है।

गलत खानपान के बाद पेट की भारीपन में राहत

कभी-कभी नमकीन स्नैक्स या देर रात का भारी खाना अगले दिन भारीपन छोड़ देता है। ऐसे समय में ये ड्रिंक मददगार हो सकता है। भिंडी का फाइबर शरीर से अतिरिक्त सोडियम निकालने में मदद करता है और नींबू भोजन की चर्बी को तोड़ने में सहायक होता है।

थकी-थकी स्किन में वापस लाता है चमक

भिंडी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है जो स्किन को अंदर से पोषण देती है, और नींबू विटामिन C के असर को और बढ़ाता है। नतीजा? धीरे-धीरे स्किन की रूखापन कम होता है, जलन कम होती है और एक नैचुरल ग्लो दिखने लगता है। मौसम बदलने या स्क्रीन के सामने ज़्यादा समय बिताने पर ये असर और भी दिखता है।

एसिडिटी के बाद गले की चिपचिपाहट में आराम

तला-भुना खाने के बाद जो गले में जलन या चिपचिपा एहसास होता है, वो भी इससे कम हो सकता है। भिंडी का म्यूकस जैसा जेल गले को शांत करता है और नींबू, पचने के बाद, शरीर के pH को बैलेंस करने में मदद करता है। ये चुपचाप उभरने वाली एसिडिटी को भी सॉफ्ट कर सकता है।

हार्मोनल दिनों में सूजन कम करने में मददगार

पीरियड्स से पहले कई महिलाओं को चेहरे, हाथों या टखनों में सूजन का एहसास होता है। भिंडी में मौजूद मैग्नीशियम शरीर में जमी अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने में मदद करता है और नींबू किडनी को फ्लश करने में सपोर्ट करता है। ये हार्मोन का इलाज नहीं है, लेकिन शरीर को “हल्का” और संतुलित महसूस जरूर कराता है।

चाय की जगह मिलती है सुकून वाली शुरुआत

एक हैरान करने वाली बात ये भी है कि जो लोग इस ड्रिंक को अपनाते हैं, वो सुबह-सुबह चाय या शक्कर भरे ड्रिंक्स की इच्छा कम महसूस करते हैं। धीरे-धीरे शरीर खुद पानी मांगने लगता है और मीठी या कैफीन वाली चीज़ों की तलब घट जाती है। ये किसी चीज को छोड़ने की मजबूरी नहीं—बस सुबह की आदतों में छोटा सा, लेकिन असरदार बदलाव है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Covid-19: कोरोना से बढ़ा मौतों का आंकड़ा, हाई ब्लड प्रेशर और शुगर मरीज हो जाएं सावधान, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।