Credit Cards

Liver: लिवर की गंदगी जड़ से बाहर निकाल देंगे ये 7 फूड्स, जानिए कौन-सी देसी चीजें करेंगी मदद

Healthy Liver: लिवर शरीर का एक बेहद अहम अंग है, जो ब्लड को साफ करने, पाचन सुधारने और मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित रखने में अहम भूमिका निभाता है। अगर आप लिवर को हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, तो कुछ खास फूड्स ऐसे होते हैं जो इसके लिए टॉनिक की तरह काम करते हैं और डिटॉक्स में मदद करते हैं

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
Healthy Liver: पपीता में मौजूद एंजाइम्स सूजन कम करते हैं और पाचन सुधारते हैं।

आजकल की दौड़भाग वाली लाइफस्टाइल और तली-भुनी चीजों से भरी डाइट ने सबसे ज़्यादा असर डाला है हमारे लिवर पर। सुबह उठते ही बाहर का खाना, ऊपर से घंटों बैठकर काम करना ये सब लिवर को धीरे-धीरे कमजोर करने लगते हैं। लिवर शरीर का वो हिस्सा है जो खून को साफ करता है, पाचन को दुरुस्त रखता है और जहरीले तत्वों को बाहर निकालता है। लेकिन जब यही लिवर ही थक जाए, तो शरीर में थकान, अपच, स्किन की परेशानी और कई बार वजन बढ़ने जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। ऐसे में लिवर की सफाई जरूरी हो जाती है। अच्छी बात ये है कि हमारी रसोई में ही कुछ ऐसी देसी चीजें होती हैं

जो लिवर को धीरे-धीरे साफ करने और उसे ताकत देने का काम करती हैं। ये चीजें न सिर्फ सस्ती होती हैं, बल्कि किसी साइड इफेक्ट के बिना लिवर को फिर से एक्टिव बनाने में मददगार साबित हो सकती हैं।

1.हल्दी


हल्दी में करक्यूमिन नाम का तत्व होता है जो लिवर की सूजन को कम करता है और वसा जमा होने से रोकता है। हल्दी वाला दूध या गुनगुने पानी के साथ हल्दी लेना लिवर को दुरुस्त रखने का आसान तरीका है।

2.लहसुन

लहसुन लिवर एंजाइम्स को एक्टिव करता है, जो शरीर से जहर निकालने का काम करते हैं। इसमें मौजूद सल्फर और सेलेनियम लिवर के लिए सुरक्षा कवच का काम करते हैं। खाने में रोज लहसुन शामिल करें।

3.आंवला

आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। ये लिवर को डिटॉक्स करने और उसकी कोशिकाओं की मरम्मत करने में मदद करते हैं। रोजाना आंवला का जूस या कच्चा आंवला खाना लिवर के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।

4.करेला

करेला लिवर की सफाई करता है और पित्त प्रवाह को बेहतर बनाता है। इसका जूस या करी के रूप में सेवन लिवर को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है।

5.चुकंदर

चुकंदर में बीटालेन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो लिवर को सूजन और थकान से बचाते हैं। उबला हुआ चुकंदर या उसका जूस लिवर के लिए टॉनिक की तरह काम करता है।

6.पपीता

पपीता में मौजूद एंजाइम्स सूजन कम करते हैं और पाचन सुधारते हैं। ये लिवर को काम का बोझ हल्का करने में मदद करता है।

7.धनिया पत्ता

धनिया शरीर से भारी धातुओं को बाहर निकालता है और पाचन तंत्र को मजबूत करता है। इसे खाने में गार्निश के तौर पर या धनिया के पानी के रूप में लें।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

इन देसी पत्तों से करें बड़ी बीमारियों की छुट्टी, बस अपनाएं ये आसान तरीका!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।