Business Idea: बढ़ती महंगाई के इस दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। वहीं CNG के दाम में भी इजाफा हो रहा है। इस बीच बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) ने धूम मचा दी है। इसके साथ ही इसे चलाने में लोगों को अपनी जेब भी ज्यादा ढ़ीली नहीं करनी पड़ती है। लिहाजा गांवों से लेकर बड़े शहरों तक इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। गांवों में तो ई रिक्शा (e- Rickshaw) की भरमार है। ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस काफी फल फूल रहा है।