देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। यह एक गंभीर समस्या बन गई है। जिसका कोई स्थाई इलाज नजर नहीं आ रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर किसी को शुगर की बीमारी हो गई है, तो वो उसका जीवनभर पीछा नहीं छोड़ती है। डायबिटीज एक पुरानी बीमारी है। यह तब होता है जब इंसुलिन बनने की क्षमता खत्म हो जाती है या जब शरीर इंसुलिन का अच्छा उपयोग नहीं कर पाता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को अपने खानपान और लाइफस्टाइल में खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है। डायबिटीज के मरीजों को मोटापा और दिल के रोग जैसी बीमारियों का खतरा भी अधिक होता है।