Get App

Lemon Benefits: शुगर रोगियों के लिए रामबाण है नींबू, जानिए कैसे करें इसका सही इस्तेमाल

Lemon Benefits: नींबू सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके पोषक तत्व डायबिटिक डाइट का असरदार हिस्सा बन सकते हैं। जानें, इसे कैसे डाइट में लें

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 7:30 AM
Lemon Benefits: शुगर रोगियों के लिए रामबाण है नींबू, जानिए कैसे करें इसका सही इस्तेमाल
Lemon Benefits: सलाद में नींबू का रस मिलाकर उसे टेस्टी और हेल्दी बनाइए।

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी बन चुकी है, जो अब उम्र नहीं देखती। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, इसका असर तेजी से फैल रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी रोजमर्रा की आदतों और खानपान में छोटे-छोटे बदलाव करें। बात जब खानपान की आती है, तो अक्सर लोग महंगे सप्लीमेंट या विदेशी सुपरफूड्स की ओर भागते हैं, लेकिन असली चमत्कार तो हमारी रसोई में ही छुपा है—और वो है नींबू। यह छोटा सा पीला फल स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ डायबिटीज में भी आपकी सेहत का बड़ा साथी बन सकता है।

नींबू न सिर्फ ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है, बल्कि मेटाबॉलिज्म को तेज करके शरीर को भी डिटॉक्स करता है। आइए जानते हैं कि नींबू डायबिटीज के मरीजों के लिए कैसे वरदान साबित हो सकता है और इसे डाइट में कैसे शामिल करें।

डायबिटीज में क्यों असरदार है नींबू?

नींबू कोई आम फल नहीं है, बल्कि ये एक पोषण से भरा हुआ पैकेट है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-C, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को अंदर से दुरुस्त रखते हैं। नींबू का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है, जिससे ये ब्लड शुगर को अचानक नहीं बढ़ने देता। साथ ही इसमें मौजूद विटामिन-C इंसुलिन को बैलेंस करता है और फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे ओवरईटिंग नहीं होती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें