Diabetes: डायबिटीज की बीमारी को काबू में रखने के लिए मरीजों को दवाइयों के साथ ही अपने खानपान को लेकर भी सख्त रहना पड़ता है। उन्हें कौन सी चीजें खानी हैं। कौन सी नहीं, इस पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। इस बीमारी में थोड़ी सी लापरवाही भी ब्लड शुगर बढ़ने का कारण बन सकती है। ऐसे में लोग अक्सर सवाल करते रहते हैं कि डायबिटीज के मरीजों के लिए अपनी डाइट में किन चीजों को शामिल करना चाहिए। आयुर्वेद के डॉक्टरों का कहना है कि डायबिटीज से पीड़ित मरीजों कई साल पुराने अनाज का सेवन करना चाहिए। इसमें मोटे अनाज (मिलेट्स) को जरूर शामिल करें।