आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने खानपान पर खास तौर से ध्यान नहीं दे पाते हैं। वहीं जंक फूड का सेवन भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जिससे तमाम तरह की बीमारियां फैल रही हैं। ऐसे ही देश में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैँ। यह एक ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाए तो उसे जड़ से खत्म करना बेहद मुश्किल है। इसे सिर्फ कंट्रोल किया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे सुपरफूड के बारे में बता रहे हैं। जिससे बल्ड शुगर तो कंट्रोल रहेगा ही, इससे अन्य कई चमत्कारिक फायदे भी मिलेंगे। हम बात कर रहे हैं कंटोला की सब्जी के बारे में। यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी गई है।