Credit Cards

Diabetes: महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को डायबिटीज का है ज्यादा खतरा, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

Diabetes Study: आजकल की इस भागौदड़ भारी जिंदगी में लोगों की लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आया है। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को डायबिटीज का ज्यादा खतरा रहता है। एक स्टडी में इसका खुलासा हुआ है। कनाडा की कॉन्कॉर्डिया यूनिवर्सिटी (Concordia University) के शोधकर्ताओं ने यह स्टडी की है

अपडेटेड Jul 30, 2024 पर 7:25 AM
Story continues below Advertisement
Diabetes Study: महिलाओं और पुरुषों के शरीरों में अलग-अलग जगह और अलग-अलग तरह से चर्बी (Fat) जमा होती है।

डायबिटीज पूरी दुनिया में तेजी से पांव पसार रही है। भारत को दुनियाभर में डायबिटीज की राजधानी के नाम से जाना जाता है। डायबिटीज की बीमारी आनुवंशिकी होती है। इसके साथ ही यह खराब खानपान और बिगड़ी हुई लाइफ स्टाइल के चलते बहुत से लोग डायबिटीज के मरीज हो जाते हैं। आमतौर पर ये भी देखा गया है कि महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा डायबिटीज के शिकार होते हैं। आखिर ऐसा क्यों है, इस मामले में वैज्ञानिकों ने भी कोशिश शुरू कर दी। इसके बाद रिसर्च हुआ और इसमें एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस स्टडी में पाया गया है कि महिलाओं के मुकाबले पुऱुषों को डायबिटीज का ज्यादा जोखिम रहता है।

अनहेल्दी डाइट और खराब लाइफ स्टिल की वजह से डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। फास्ट फूड, मीठी चीजें, और कम व्यायाम से पुरुषों में डायबिटीज का जोखिम अधिक होता है। स्वस्थ भोजन और रोजाना व्यायाम से इस खतरे को कम किया जा सकता है।

महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ज्यादा है डायबिटीज का खतरा


कनाडा की कॉन्कॉर्डिया यूनिवर्सिटी (Concordia University) के रिसर्चर्स ने एक स्टडी की है। इस यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता कैरी डेलनी और सिल्विया सैंटोसा ने इस स्टडी की अगुवाई की है। यह स्टडी ‘ओबैसिटी रिव्यू’ (Obesity Review) नाम की पत्रिका (Journal) में छपी है। इस स्टडी में कहा गया है कि शरीर में जमा होने वाली चर्बी (Fat) किस तरह से डायबिटीज (Diabetes) को पैदा करने और बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाती है। इससे पता चला कि चूंकि महिलाओं और पुरुषों के शरीरों में अलग-अलग जगह और अलग-अलग तरह से चर्बी (Fat) जमा होती है। लिहाजा उनमें डायबिटीज (Diabetes) से जुड़ी स्थितियां भी अलग-अलग पाई जाती हैं। पुरुषों के शरीर में ज्यादातर फैट पेट के आसपास जमा होता है, जबकि महिलाओं के शरीर में फैट जांघों और कूल्हों में जमा होता है। पेट के हिस्से में फैट जमा होने से आंतों के कामकाज पर असर पड़ता है। इससे इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ता है, जो डायबिटीज का एक बड़ा कारण है।

हार्मोनल अंतर

महिलाओं की तुलना में पुरुषों में इंसुलिन सेंसिटिविटी कम होती है। इसका मतलब है कि उनका शरीर इंसुलिन का सही उपयोग नहीं कर पाता है। जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। इससे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है।

Diabetes का दुश्मन है गिलोय, ब्लड शुगर लाइफ टाइम रहेगा कंट्रोल, ऐसे करें सेवन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।