Credit Cards

Diabetes: दवाओं का मेडिकल स्टोर हैं ये लाल फूल, ब्लड शुगर फौरन होगा कंट्रोल, ऐसे करें सेवन

Palash flower for Diabetes: पलाश के फूल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। कई रोगों में इन फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। पलाश को ‘फ्लेम ऑफ द फॉरेस्ट’ भी कहा जाता है। इसके फूल, छाल, बीज और पत्ती सभी का उपयोग किया जाता है

अपडेटेड Feb 28, 2025 पर 7:19 AM
Story continues below Advertisement
Diabetes: पलाश के फूल वात और कफ दोष को संतुलित करता है। यह शरीर को गर्म रखने में भी फायदेमंद माना जाता है।

पलाश के फूल बेहद खूबसूरत होते हैं। इन फूलों में सेहत का खजाना छिपा है। पलाश के फूल, पत्तियां, जड़, तना, छाल सबकुछ बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है। इसे फ्लेम ऑफ द फॉरेस्ट (Flame of The Forest) भी कहा जाता है। इन फूलों को आयुर्वेद में एक शक्तिशाली जड़ी-बूटी के रूप में माना जाता है। पलाश का पौधा पूरे भारत में पाया जाता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। डायबिटीज एक साइलेंट किलर बीमारी है। पिछले कुछ सालों से दुनिया में बड़ा खतरा बनकर सामने आई है। चिंता की बात यह है कि इसका कोई लाज नहीं है। डायबिटीज के बहुत से मरीजों को दवाइयों के भरोसे रहना पड़ता है।

हेल्थ से जुड़े जानकारों का कहना है कि खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव कर डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है। यह शरीर को धीरे-धीरे खोखला कर देता है। इसे आप आयुर्वेदिक दवाओं से काफी हद कंट्रोल कर सकते हैं।

पलाश के फूल डायबिटीज के काल


पलाश के फूलों में ग्लूकोसाइड, ब्यूट्रिन, आइसोब्यूट्रिन जैसे रासायनिक तत्व शामिल होते हैं। पलाश में एंटीहाइपरग्लिसेमिक गुण सबसे ज्‍यादा पाया जाता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है। यह अच्‍छे कोलेस्‍ट्रॉल को और ज्‍यादा बेहतर करने में मदद करता है। NCBI (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नॉलोजी इंफॉर्मेशन) के एक रिसर्च के मुताबिक, जब लैब में दो हफ्ते तक 200 मिलीग्राम पलाश का उपयोग चूहों पर किया गया, तो उनका उनका शुगर लेवल और सीरम कोलेस्ट्रोल कंट्रोल हो गया। इसके अलावा पलाश के पत्तों का उपयोग एंटीसेप्टिक के रूप में भी किया जाता है।

पलाश के फूलों से खून साफ

गलत खान-पान से जब ब्लड दूषित होने लगता है। तब स्‍किन पर मुंहासे, रैशेज और एलर्जी की समस्‍या पैदा हो जाती है। खून को साफ करने के लिए पलाश की छाल बड़े काम आती है। यह खून को अंदर से साफ करती है। जिससे स्‍किन अंदर से ग्‍लो करती है।अपना शुगर लेवल ऑटोमैटिक ग्लुकोमीटर से चेक सकते हैं।

गंभीर रोगों के इलाज में फायदेमंद

पलाश के फूलों का रस कई गंभीर रोगों में भी फायदा पहुंचाता है। इनका रस उन रोगियों को दिया जाता है, जो मूत्राशय की सूजन और पेशाब से संबंधित दिक्‍कतों से जूझ रहे हैं।

पलाश के फूलों को कैसे करें सेवन?

पलाश के फूलों और पत्तों से घर पर ही पाउडर बना सकते हैं। आप चाहें तो इसका काढ़ा भी बना सकते हैं। इसके लिए 2 कप पानी में पाउडर को उबाल लें। फिर पलाश के फूलों को साफ करके डाल दें। रात भर इस पानी को रखें। सुबह इस पानी को छानकर खाली पेट पी लें। जल्द ही आपको कई रोगों में काफी फायदा मिलेगा।

डिस्क्लेमर - यहां बताए गए उपाय सिर्फ सामान्य ज्ञान पर आधारित हैं। इसके लिए आप किसी हेल्थकेयर प्रोफेशनल से सलाह लेने के बाद ही अपनाएं।

Blood Sugar: चिरायता के पौधे में पत्ती से लेकर जड़ तक भरा है इंसुलिन, डायबिटीज समेत कई बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।