डायबिटीज के मरीजों को अपने खानपान पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत रहती है। यानी कि सुबह के नाश्ता, दोपहर का खाना और रात में डिनर में वो क्या खाएं और एक दिन में कितनी बार भोजन करें। भोजन करते समय कितने घंटे का गैप होना चाहिए। इन सब पर खासतौर से ध्यान देने की जरूरत रहती है। थोड़ी सी भी लापरवाही सेहत के लिए हानिकारक साबिह हो सकती है। दरअसल, ब्लड शुगर लेवल आपके खानपान पर सबसे ज्यादा निर्भर करता है। अगर आपने खाने-पीने में थोड़ी सी भी कोताही बरती तो वो आपके शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकते हैं।
