सर्दियों के मौसम में जब रसोई में सरसों, पालक, मेथी और हरी पत्तेदार सब्जियों की खुशबू फैलती है, तो बथुआ का साग इन सबमें सबसे खास जगह रखता है। इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि चाहे इसे साग के रूप में खाएं या परांठे में मिलाकर हर रूप में ये मन को भा जाता है। लेकिन इसका महत्व सिर्फ स्वाद तक सीमित नहीं है। बथुआ एक ऐसा सुपरफूड है जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है और कई बीमारियों से सुरक्षा देता है। आयुर्वेद में इसे खून को शुद्ध करने वाला, पाचन को दुरुस्त रखने वाला और शरीर से विषैले तत्वों को निकालने वाला आहार बताया गया है।
