Get App

Diabetes Control: बारिश के मौसम में करे ये उपाय, Blood Sugar हमेशा रहेगा कंट्रोल

Diabetes Treatment in Rain Season: देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में बहुत से लोगों को बाहर निकलने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बारिश की वजह से लोगों को बाहर घूमने में भी परेशानी होती है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को कई बातों का ख्याल रखने की जरूरत है। ताकि ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2024 पर 9:54 AM
Diabetes Control: बारिश के मौसम में करे ये उपाय, Blood Sugar हमेशा रहेगा कंट्रोल
Diabetes के मरीजों को बारिश के मौसम में कुछ बचाव करके अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं

डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में तेजी से फैल रही है। दुर्भाग्य से डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है। इसे सिर्फ हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज होने पर अग्नाशय इंसुलिन नामक ब्लड शुगर (Blood Sugar) को कंट्रोल रखने वाले हार्मोन को बनाना कम या बंद कर देता है। जिससे कई स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। वैसे भी बारिश के मौसम में डायबिटीज के मरीजों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं। जिससे आप घर बैठे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं।

मानसून के मौसम में बार-बार चाय या कॉफी पीना और मीठा खाने की वजह से डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। दूसरा इन दिनों इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो जाता है। जिससे दूसरे संक्रमण और वायरस का भी जोखिम बढ़ जाता है। डायबिटीज के मरीजों को इस दौरान ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के अलावा अन्य रोगों से भी बचने की कोशिश करने की जरूरत रहती है।

डायबिटीज के मरीज बारिश में बाहर न जाएं

मोटापे के शिकार लोगों का ब्लड शुगर लेवल अगर हाई रहता है तो सबसे पहले उन्हें अपना मोटापा कम करना चाहिए। वहीं डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को बारिश के पानी में जाने से बचना चाहिए। अगर बारिश में बाहर जाते हैं तो घर आकर हाथ पैर जरूर धोएं। पैरों के गीला होने से फंगल संक्रमण होने का सबसे अधिक खतरा होता है। इससे बचने का अच्छा उपाय है कि बारिश के पानी से बचें और पैरों को साबुन से अच्छी तरह धोएं और सूखे रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें