डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में तेजी से फैल रही है। दुर्भाग्य से डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है। इसे सिर्फ हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज होने पर अग्नाशय इंसुलिन नामक ब्लड शुगर (Blood Sugar) को कंट्रोल रखने वाले हार्मोन को बनाना कम या बंद कर देता है। जिससे कई स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। वैसे भी बारिश के मौसम में डायबिटीज के मरीजों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं। जिससे आप घर बैठे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं।