Get App

Diabetes: सफेद दिखने वाला ये सुपरफूड कर सकता है शुगर लेवल कंट्रोल, जानें कैसे

Makhana For Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए मखाना एक हेल्दी और सुरक्षित विकल्प है। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे ब्लड शुगर तेजी से नहीं बढ़ता। मखाना फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और जरूरी मिनरल्स से भरपूर होता है, जो डायबिटीज मैनेज करने के साथ-साथ शरीर को कई अन्य फायदे भी पहुंचाता है

Anchal Jhaअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 11:03 AM
Diabetes: सफेद दिखने वाला ये सुपरफूड कर सकता है शुगर लेवल कंट्रोल, जानें कैसे
Makhana For Diabetes: मखाना एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो स्किन को डिटॉक्स करता है

डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के लिए सही खानपान बहुत जरूरी होता है, क्योंकि जरा-सी लापरवाही ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकती है। ऐसे में मखाना एक ऐसा हेल्दी ऑप्शन बनकर सामने आता है, जो स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखता है। मखाने का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है, यानी इसे खाने के बाद ब्लड शुगर अचानक नहीं बढ़ता। यही वजह है कि डायबिटीज के मरीज भी इसे सुरक्षित रूप से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा मखाना फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है, जो शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं।

चाहे ब्लड प्रेशर कंट्रोल करना हो, तनाव कम करना हो या स्किन को हेल्दी रखना हो – मखाना हर लिहाज से फायदेमंद है। चलिए जानते हैं कि डायबिटीज में मखाना क्यों और कैसे मददगार साबित होता है।

फाइबर से भरपूर है मखाना

मखाने में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है जो न सिर्फ पाचन में मदद करता है बल्कि ब्लड शुगर को स्टेबल रखने में भी सहायक होता है। ये पेट को लंबे समय तक भरा रखता है जिससे बार-बार भूख नहीं लगती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें