आज के वक्त में डायबिटीज आम होते हुए भी बेहद गंभीर बीमारी है, जिसका असर हर दूसरे घर में देखा जा सकता है। इसकी वजह से शरीर में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने-घटने की दिक्कत तो होती ही है, साथ ही कई और दिक्कतें भी घेर लेती हैं। ऐसे में डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए सही और संतुलित डाइट पर ध्यान देना सबसे जरूरी है। डॉक्टर्स और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स की मानें तो कुछ घरेलू चीजें डायबिटीज पेशेंट के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। इनमें घी में भुने हुए मखाने का नाम खास तौर पर लिया जाता है।
