Health Benefits of Eating Hari Mirch: बहुत से लोगों को इस बात से इनकार होगा कि आंख-नाक से पानी निकाल देने वाली हरी मिर्च सेहत के लिए अच्छी भी हो सकती है। कुछ लोग तो इसका नाम सुनते ही सी-सी करने लगते हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनका खाना हरी मिर्च के बिना अधूरा रहता है। हरी मिर्च के तीखेपन को किनारे करके देखें, तो इसके सेहत को कई बेश्कीमती फायदे हैं। ये छोटी और तीखी सी चीज विटामिन और फाइबर से लैस होती है। इसे खाने से इम्युनिटी बढ़ती है। ये दिल और दिमाग की सेहत दुरुस्त रखने के साथ ही वजन घटाने में भी मदद करती है। आइए जानते हैं इसके उन 4 फायदों के बारे में, जो ये अपने तीखेपन में छुपाकर लोगों को पहुंचाती है।