डायबिटीज आज एक ऐसी बीमारी है, जो दुनिया भर में तेजी से फैल रही है और हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इस बीमारी में शरीर में ब्लड शुगर का स्तर सामान्य से ज्यादा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से थकान, कमजोरी, प्यास लगना और बार-बार पेशाब आना जैसी दिक्कतें सामने आती हैं। अगर इसे समय रहते कंट्रोल न किया जाए तो ये हार्ट, किडनी और आंखों जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकती है। ऐसे में जरूरी है कि मरीज अपनी डाइट और लाइफस्टाइल पर खास ध्यान दें। आयुर्वेद में नीम को डायबिटीज के लिए बेहद प्रभावी माना गया है।