आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। किसी भी विटामिन की कमी से शरीर में कमोजरी आने लगती है। हमारे शरीर में विटामिन अहम किदरार निभाते हैं। विटामिन की वजह से शरीर बिना थके और रुके दिन भर काम करता है। रहता है। ऐसे ही विटामिन B12 है। यह सेहत के लिए बहुत जरूरी है। इसकी कमी से शरीर खोखला होने लगता है। इस विटामिन से शरीर की नसों में ताकत आती है। जिस व्यक्ति में विटामिन B12 की कमी होती है। उसे देखकर लगता है कि यह अभी चक्कर खाकर गिरने वाला है।
