Heart Attack Symptoms: दांत दर्द को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हो सकता है हार्ट अटैक का शुरुआती संकेत
Symptoms of Heart Attack: अचानक दांतों में उठने वाला तेज दर्द किसी को भी परेशान कर सकता है। अधिकतर लोग इसे मामूली मानकर पेन किलर ले लेते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह दर्द हार्ट अटैक का संकेत भी हो सकता है। ऐसे लक्षणों को नजरअंदाज करना गंभीर खतरे को न्योता देने जैसा है
Symptoms of Heart Attack: बाएं जबड़े में अचानक उठने वाला दर्द हार्ट अटैक के शुरुआती संकेतों में से एक हो सकता है।
दांत में अचानक उठने वाला तेज और असहनीय दर्द अक्सर लोगों को बेचैन कर देता है। आमतौर पर इसे लोग दांत की सफाई, सड़न या मसूड़े की समस्या मानकर टाल देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दर्द सिर्फ डेंटल प्रॉब्लम नहीं, बल्कि किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है? हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कई बार दांतों या जबड़े में होने वाला दर्द हार्ट अटैक जैसे गंभीर खतरे की ओर इशारा करता है। खासकर जब ये दर्द बाएं जबड़े में हो और इसके साथ सांस लेने में दिक्कत हो।
सीने में दबाव या बाएं हाथ में झनझनाहट जैसी समस्याएं भी हों, तो इसे हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में दांतों में होने वाला तेज दर्द सिर्फ तकलीफ नहीं, एक चेतावनी है, जिसे समय रहते समझना और जांच करवाना बहुत जरूरी होता है।
जब दांत का दर्द दे रहा हो दिल पर खतरे की दस्तक
विशेषज्ञों के अनुसार, कई बार बाएं जबड़े में अचानक उठने वाला दर्द हार्ट अटैक के शुरुआती संकेतों में से एक हो सकता है। खासकर जब इसके साथ सांस फूलना, सीने में भारीपन, बाएं हाथ या पीठ में दर्द, पसीना आना या उलटी जैसा महसूस होना भी शामिल हो जाए — तो ये संकेत बेहद गंभीर हो सकते हैं।
भारत में क्यों बन गया है हार्ट अटैक एक साइलेंट किलर?
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट बताती है कि भारत में हर साल लगभग 28 लाख लोगों की मौत हार्ट डिजीज से हो रही है। शहरों के साथ-साथ अब गांवों और छोटे बच्चों तक में भी ये खतरा फैल रहा है। ऐसे में शरीर के हर असामान्य संकेत को गंभीरता से लेना बेहद जरूरी है।
इग्नोर किया दांत दर्द, तो भुगतना पड़ सकता है
कई बार लोग सोचते हैं कि जबड़े या दांतों में दर्द सिर्फ सर्दी, साइनस या मसूड़ों की समस्या से जुड़ा है। लेकिन बार-बार एक ही जगह दर्द उठना या दर्द का अचानक तेज हो जाना शरीर में किसी बड़ी परेशानी की तरफ इशारा कर सकता है — और यही इशारा हार्ट अटैक भी हो सकता है।
हार्ट अटैक के ये संकेत तुरंत पहचानें
बाएं जबड़े में तेज दर्द
सीने में दबाव या जलन
बाएं हाथ में झनझनाहट
पीठ, गर्दन या कंधे में दर्द
अधिक पसीना, घबराहट और मितली
अगर इन लक्षणों के साथ दांत दर्द हो रहा है, तो ये हार्ट अटैक का चेतावनी संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से देर किए बिना संपर्क करें।
हार्ट अटैक की स्थिति में क्या करें?
अगर हार्ट अटैक के लक्षण नजर आएं, तो तुरंत नजदीकी अस्पताल की एंबुलेंस बुलाएं। यदि संभव न हो तो खुद वाहन से हॉस्पिटल पहुंचें। अस्पताल पहुंचने तक मरीज को CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation) देकर सांस की प्रक्रिया बनाए रखना जरूरी है। समय पर इलाज मिलने से जान बचाई जा सकती है।
हार्ट अटैक से कैसे बचें?
रोजाना संतुलित आहार लें
एक्सरसाइज और वॉक को दिनचर्या बनाएं
तनाव से दूर रहें और नींद पूरी लें
दांतों की सफाई और रेगुलर डेंटल चेकअप कराएं
ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और शुगर की नियमित जांच करवाएं
धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएं
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।