Credit Cards

Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने के 6 छिपे लक्षण, जो नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है

Uric Acid: अगर जोड़ों में बिना वजह दर्द बढ़ रहा है, तो यह यूरिक एसिड का संकेत हो सकता है। अब यह समस्या सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित नहीं रही, बल्कि युवाओं में भी तेजी से बढ़ रही है। गलत खानपान और अस्वस्थ जीवनशैली इसके मुख्य कारण हैं। जानें लक्षण, कारण और बचाव के आसान उपाय

अपडेटेड Sep 14, 2025 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
Uric Acid: सुबह उठते ही शरीर अकड़ा-अकड़ा लगे, जैसे किसी ने रस्सी से खींच लिया हो, तो इसे हल्के में न लें।

आजकल की लाइफस्टाइल के कारण युवाओं और वयस्कों में यूरिक एसिड की समस्या तेजी से बढ़ रही है। सुबह उठते ही अगर आपको शरीर भारी-भारी, मांसपेशियां जकड़ी हुई और चलने-फिरने में परेशानी महसूस होती है, तो ये सिर्फ थकान नहीं, बल्कि आपके लाइफस्टाइल की वजह से हाई यूरिक एसिड के संकेत हो सकते हैं। लंबे समय तक बैठकर काम करना, फास्ट फूड और रेड मीट का ज्यादा सेवन, मीठे और फ्रूटोज वाले ड्रिंक्स, और पानी कम पीना ये सब आदतें शरीर में यूरिक एसिड बढ़ाती हैं। इससे मांसपेशियों में सूजन, शरीर में अकड़न और दिनभर थकान महसूस होती है।

शुरुआती दौर में इसे नजरअंदाज करना आसान लगता है, लेकिन धीरे-धीरे ये आपकी सेहत और रोजमर्रा की लाइफ को प्रभावित कर सकता है। इसलिए लाइफस्टाइल सुधारना और शुरुआती लक्षणों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

बार-बार रात में पेशाब आना


अगर रात में बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है, पेशाब का रंग गहरा या झागदार हो, तो ये किडनी पर यूरिक एसिड के दबाव का संकेत है। शरीर इसे बाहर निकालने की कोशिश करता है और किडनी अधिक मेहनत करने लगती है।

जोड़ों में अचानक दर्द और सूजन

अंगूठे, एड़ी या घुटनों में अचानक तेज दर्द, सूजन और चलने-फिरने में तकलीफ होना गाउट अटैक का संकेत है। ये तब होता है जब यूरिक एसिड क्रिस्टल जोड़ों में जमने लगते हैं।

स्किन पर रूखापन और खुजली

अगर स्किन रूखी, खुजली वाली हो या जोड़ के पास टॉफी जैसी गांठ बन जाए, तो ये भी यूरिक एसिड के जमा होने की चेतावनी है। ये गांठें अंदर ही अंदर शरीर को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

हल्का बुखार या शरीर में लगातार सूजन

बार-बार हल्का बुखार रहना, बिना जुकाम या गले की खराश के, शरीर के अंदर चल रही सूजन का संकेत हो सकता है। यूरिक एसिड शरीर के अंदर क्रॉनिक इंफ्लामेशन पैदा करता है, जिससे हल्का बुखार और थकान होती है।

हाई यूरिक एसिड से बचने के उपाय

  1. शराब, रेड मीट, सी फूड और मीठी चीजें कम या न लें।
  2. फ्रुक्टोज वाली चीजें जैसे पैकेज्ड जूस, सॉफ्ट ड्रिंक्स से बचें।
  3. रोजाना 5–3 लीटर पानी जरूर पिएं।
  4. हल्की वॉक, योगा या स्ट्रेचिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
  5. लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

कैंसर-टीबी का संकेत हो सकता है हड्डियों में तेज दर्द, महिलाएं रखें खास ध्यान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।