आजकल कई स्वास्थ्य समस्याओं की शुरुआत पेट से होती है। शोध और मेडिकल स्टडीज से पता चला है कि हमारी सेहत और लंबे समय तक फिट रहने का राज हमारी आंत यानी गट हेल्थ (Gut Health) में छुपी है। पेट की छोटी-छोटी परेशानियां जैसे गैस, अपच, एसिडिटी, कब्ज या सूजन को नजरअंदाज करना भविष्य में गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। अक्सर तेज मसाले, तली-भुनी चीजें, मैदा और जरूरत से ज्यादा खाना खाने से ये परेशानियां बढ़ती हैं। वहीं, दवा लेने से सिर्फ अस्थायी आराम मिलता है और कई बार साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।
