हमारी रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अपने शरीर के अंदर चल रही समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं। किडनी, जो शरीर से विषैले पदार्थ निकालने, रक्तचाप को नियंत्रित करने और हड्डियों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाती है, अगर सही तरीके से काम न करे तो बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। किडनी कैंसर को मेडिकल भाषा में रीनल सेल कार्सिनोमा (RCC) कहा जाता है। इस बीमारी की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि शुरुआती दौर में इसके लक्षण बहुत हल्के या बिल्कुल नजर नहीं आते, जिस कारण इसे 'साइलेंट किलर' भी कहा जाता है।
जब तक ट्यूमर बढ़ नहीं जाता, तब तक इसके संकेत सामने नहीं आते। ऐसे में अपनी सेहत को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। सही समय पर लक्षणों की पहचान और जरूरी जांच कराना, एक स्वस्थ जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए ताकि इस खतरे से समय रहते बचाव किया जा सके।
किडनी कैंसर के 6 छुपे हुए संकेत
1. पेशाब में खून आना (हेमेचुरिया)
पेशाब का रंग गुलाबी या हल्का लाल होना किडनी कैंसर का पहला संकेत हो सकता है। हालांकि कभी-कभी ये संक्रमण जैसी अन्य समस्याओं के कारण भी हो सकता है, इसलिए पेशाब में खून दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय जांच करानी चाहिए।
2. पेट या कमर में गांठ महसूस होना
अगर पेट के किसी भी हिस्से में या कमर के पास कोई कठोर और घनी गांठ महसूस होती है, तो इसे नजरअंदाज न करें। ये गांठ किडनी कैंसर का संकेत हो सकती है, खासकर जब वो समय के साथ बढ़ने लगे। ये लक्षण अधिकतर बीमारी के बढ़ने के बाद सामने आता है।
3. पीठ के निचले हिस्से में दर्द
कमर या पीठ के किनारे पर लगातार और असामान्य दर्द, जो कई दिनों तक बना रहे और साधारण दर्द से अलग हो, किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है। खासकर अगर दर्द चुभन जैसा तेज हो और आराम करने के बाद भी ना जाए।
4. अचानक वजन कम होना और भूख न लगना
अगर बिना किसी कारण अचानक वजन घटने लगे या भूख बिल्कुल खत्म हो जाए, तो ये शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। किडनी कैंसर के फैलने की स्थिति में ऐसा होना आम बात है।
5. अत्यधिक थकान और एनीमिया
किडनी शरीर को लाल रक्त कोशिकाएं बनाने का निर्देश देती है। कैंसर के कारण जब ये प्रक्रिया रुक जाती है, तो एनीमिया और गहरी थकान महसूस हो सकती है। ये थकान साधारण थकान से अलग होती है, जिसमें नींद लेने के बाद भी कमजोरी बनी रहती है।
अगर लंबे समय तक बिना फ्लू जैसे लक्षणों के बुखार आता रहे, तो ये किडनी कैंसर की ओर इशारा कर सकता है। ऐसे मामलों में जांच कराना बेहद जरूरी हो जाता है।
जब कैंसर शरीर में फैलता है
यदि किडनी कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलता है, तो मरीज को खांसी में खून आना, हड्डियों में लगातार दर्द और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।