Credit Cards

किडनी स्टोन में बीयर पीना सही या गलत? जानिए सच्चाई और घरेलू उपाय

Health Tips: किडनी स्टोन होने पर बीयर पीने की सलाह हर जगह सुनने को मिलती है। लोग मानते हैं कि इससे पथरी यूरिन के जरिए बाहर निकल जाती है। लेकिन क्या यह वाकई सच है या सिर्फ एक फैला हुआ भ्रम? बिना जांचे-परखे किसी भी नुस्खे को अपनाना नुकसानदेह हो सकता है। आइए सच्चाई जानते हैं

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 9:33 AM
Story continues below Advertisement
Health Tips: प्यूरीन शरीर में जाकर यूरिक एसिड में बदलता है, जो पथरी बनने का कारण बनता है।

किडनी स्टोन की समस्या आम होती जा रही है और इसके साथ ही बढ़ रहे हैं तरह-तरह के घरेलू नुस्खे। इन्हीं में से एक सबसे मशहूर नुस्खा है—पथरी में बीयर पीना। जैसे ही किसी को पथरी की शिकायत होती है, लोग बिना सोचे-समझे बीयर पीने की सलाह देने लगते हैं। गांवों में बुजुर्ग हों या शहरों में युवा, यह बात हर जगह फैली हुई है कि बीयर पथरी को यूरिन के जरिए बाहर निकाल देती है। इस पर लोगों का इतना भरोसा है कि वे मेडिकल सलाह से पहले बीयर आजमाने को तैयार हो जाते हैं।

लेकिन क्या बीयर वाकई पथरी का इलाज है या यह सिर्फ एक आम मिथक बन चुका है? इस सवाल का जवाब जानना जरूरी है क्योंकि बिना सही जानकारी के किया गया इलाज, फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट इस बारे में क्या कहते हैं।

बीयर है डाइयूरेटिक


बीयर डाइयूरेटिक होती है यानी इसे पीने से पेशाब ज्यादा आता है। इसी वजह से लोग सोचते हैं कि इससे पथरी बाहर निकल जाएगी। लेकिन न्यूट्रिशन एक्सपर्ट का कहना है कि बीयर में ऐल्कोहॉल होता है, जो शरीर को डिहाइड्रेट कर सकता है। इससे पथरी और बढ़ने का खतरा होता है। यानी फायदा नहीं, उल्टा नुकसान हो सकता है।

बीयर में छिपा है पथरी बढ़ाने वाला खतरा

बीयर में ऑक्सलेट और प्यूरीन जैसे तत्व होते हैं। प्यूरीन शरीर में जाकर यूरिक एसिड में बदलता है, जो पथरी बनने का कारण बनता है। इसलिए बीयर पीने से पथरी निकलने के बजाय और भी ज्यादा बन सकती है।

पथरी से राहत पाने के नेचुरल और सेफ तरीके

अगर आपको किडनी स्टोन है, तो नीचे दिए गए तरीके ज्यादा कारगर और सेफ हैं:

ढेर सारा पानी पिएं – दिन में 2.5 से 3 लीटर

कम नमक खाएं – ज्यादा सोडियम यूरिन में कैल्शियम बढ़ा सकता है

पालक, चॉकलेट, नट्स कम करें – इनमें ऑक्सलेट ज्यादा होता है

नींबू या साइट्रिक फूड्स लें – ये स्टोन बनने की प्रक्रिया को रोक सकते हैं

बीयर कोई इलाज नहीं है। ये एक मिथ है जिससे आपको बचना चाहिए। बेहतर है कि आप हाइड्रेटेड रहें और अपनी डाइट को कंट्रोल में रखें। किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना सबसे समझदारी भरा कदम होगा।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

रात को नाभि में डालें सिर्फ 2 बूंद घी, सुबह उठते ही महसूस होगा फर्क!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।