फैटी लीवर की बीमारी पहले जहां कभी-कभार सुनने को मिलती थी, वहीं अब ये आम बात है। इसके शुरुआती ग्रेड1 और ग्रेड2 के चरण पर तो जल्दी किसी का ध्यान भी नहीं जाता। लोग इसे सामान्य डाइजेशन प्रॉब्लम मानकर घरेलू इलाज कर लेते हैं। इसका खुलासा तब होता है, जब डॉक्टर आपको एलएफटी का टेस्ट कराने के लिए कहते हैं।