Get App

Sea Buckthorn: इस पहाड़ी फल से चेहरे में आएगी चमक, छिपा है सेहत का राज, जानिए कैसे करें सेवन

Sea Buckthorn: हिमाचल की लाहौल घाटी में पाया जाने वाला सी बकथॉर्न विटामिन सी का जबरदस्त स्रोत है, जो त्वचा को ग्लोइंग बनाता है और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और ओमेगा फैटी एसिड इसे सुपरफूड बनाते हैं। स्क्वैश, चाय या सुखाकर इसे सालभर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे सेहत को कई फायदे मिलते हैं

अपडेटेड Feb 23, 2025 पर 5:49 PM
Story continues below Advertisement
Buckthorn: इस पहाड़ी फल में है गजब की ताकत

आंवला को विटामिन सी का राजा कहा जाता है, लेकिन हिमाचल की लाहौल घाटी में पाया जाने वाला सी बकथॉर्न इससे भी ज्यादा फायदेमंद है। स्थानीय भाषा में छरमा कहलाने वाला ये फल सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं। इसकी चमकदार ऑरेंज बेरी न सिर्फ आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाती है, बल्कि बढ़ती उम्र की रफ्तार को भी धीमा कर देती है। सी बकथॉर्न में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और ओमेगा फैटी एसिड्स इसे सुपरफूड का दर्जा देते हैं। यहां के लोग इसे स्क्वैश और चाय के रूप में इस्तेमाल करते हैं, जिससे शरीर को भरपूर पोषण मिलता है।

आजकल बाजारों में इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए, कई ब्रांड इसकी चाय और जूस बना रहे हैं। अगर आप हमेशा जवां दिखना चाहते हैं और अपनी सेहत को बेहतरीन बनाए रखना चाहते हैं, तो इस जादुई फल को जरूर आजमाएं!

सी बकथॉर्न


हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत लाहौल घाटी में सी बकथॉर्न का पौधा ऊंचे इलाकों में पाया जाता है। इस पर लगने वाले छोटे-छोटे ऑरेंज रंग के फल देखने में जितने आकर्षक होते हैं, सेहत के लिए उतने ही फायदेमंद भी हैं।

विटामिन सी का जबरदस्त खजाना

आंवला को अब तक विटामिन सी का राजा माना जाता था, लेकिन सी बकथॉर्न में इससे भी अधिक मात्रा में ये पोषक तत्व मौजूद होता है। इसके अलावा, इसमें भरपूर एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं।

चेहरे की चमक और सेहत के लिए अमृत समान

सी बकथॉर्न का रस या स्क्वैश पीने से त्वचा पर गजब की चमक आ जाती है। यही कारण है कि अब लाहौल घाटी के लोग इसे जंगलों से इकट्ठा करके बाजारों में बेचने लगे हैं। ये सिर्फ त्वचा ही नहीं, बल्कि ओवरऑल हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद है।

सी बकथॉर्न की चाय

अब कई कंपनियां सी बकथॉर्न की चाय भी बना रही हैं, जिसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इस चाय को पीने से उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है और त्वचा जवां बनी रहती है। अगर आप लंबे समय तक हेल्दी और यंग दिखना चाहते हैं, तो ये आपकी डाइट में जरूर शामिल होनी चाहिए।

सुखाकर करें स्टोर, सालभर उठाएं फायदे

सी बकथॉर्न के फलों को सुखाकर भी लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है। इससे आप इसका लाभ सालभर ले सकते हैं और अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं।

प्राकृतिक हेल्थ बूस्टर

अगर आप अपनी सेहत और त्वचा का खास ख्याल रखना चाहते हैं, तो सी बकथॉर्न को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। ये सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि सेहत का खजाना है, जो आपकी बढ़ती उम्र को भी मात दे सकता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

constipation: सुबह की शुरुआत करें इस जादुई फल से, कब्ज और बदहजमी को कहें बाय-बाय

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 23, 2025 5:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।