जैसे ही बारिश की फुहारें पड़ती हैं, खेतों और बाजारों में एक खास चीज नजर आने लगती है—घोंघा, जिसे स्थानीय लोग डोका और अंग्रेजी में Snail के नाम से जानते हैं। पहली नजर में यह एक आम जलीय जीव जैसा लगे, लेकिन जब बात स्वाद और सेहत की हो, तो यह किसी सुपरफूड से कम नहीं। पारंपरिक तौर पर ग्रामीण इलाकों में इसका सेवन बड़े चाव से किया जाता है और कई लोग इसे स्वाद में मटन से भी बेहतर मानते हैं। दिलचस्प बात ये है कि डॉक्टर भी अब इसके फायदों को लेकर जागरूकता बढ़ा रहे हैं।