दिल हमारी सेहत का वो हिस्सा है, जो बिना रुके हर पल काम करता है। लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव, गलत खानपान और अस्वस्थ जीवनशैली का असर सबसे पहले इसी पर पड़ता है। खासकर जब दिल की धड़कन अचानक तेज हो जाए, तो ये सिर्फ घबराहट नहीं बल्कि एक चेतावनी भी हो सकती है। मेडिकल भाषा में इसे "टैकीकार्डिया" कहा जाता है, जो समय रहते नियंत्रित न किया जाए तो हार्ट अटैक या हार्ट फेल जैसी गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है। अक्सर लोग दिल की तेज धड़कन को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि ये एक अहम संकेत है कि आपका दिल सामान्य से अधिक दबाव में है।