Get App

Heart Health: हार्टबीट बार-बार हो रही है तेज, तो समझिए बज चुकी है खतरे की घंटी, समय रहते करें ये जरूरी उपाय

Health tips: अगर किसी कारणवश अचानक दिल की धड़कन तेज हो जाए, तो घबराने की बजाय कुछ वैज्ञानिक तरीकों को अपनाना जरूरी है। ये उपाय न सिर्फ बढ़ी हुई हार्ट बीट को सामान्य करने में मदद करते हैं, बल्कि हार्ट अटैक के खतरे से भी बचा सकते हैं। सही कदम समय पर उठाना बेहद जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 8:15 AM
Heart Health: हार्टबीट बार-बार हो रही है तेज, तो समझिए बज चुकी है खतरे की घंटी, समय रहते करें ये जरूरी उपाय
Health Tips: तेज हार्टबीट एक संकेत है कि आपका दिल सामान्य से ज्यादा मेहनत कर रहा है।

दिल हमारी सेहत का वो हिस्सा है, जो बिना रुके हर पल काम करता है। लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव, गलत खानपान और अस्वस्थ जीवनशैली का असर सबसे पहले इसी पर पड़ता है। खासकर जब दिल की धड़कन अचानक तेज हो जाए, तो ये सिर्फ घबराहट नहीं बल्कि एक चेतावनी भी हो सकती है। मेडिकल भाषा में इसे "टैकीकार्डिया" कहा जाता है, जो समय रहते नियंत्रित न किया जाए तो हार्ट अटैक या हार्ट फेल जैसी गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है। अक्सर लोग दिल की तेज धड़कन को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि ये एक अहम संकेत है कि आपका दिल सामान्य से अधिक दबाव में है।

ऐसे में जरूरी है कि हम दिल की धड़कन पर नजर रखें, इसकी सामान्य सीमा को जानें और जब भी ये असामान्य लगे, तो समय पर जरूरी कदम उठाएं। आइए समझते हैं तेज धड़कन के कारण और उसे नियंत्रित करने के उपाय।

दिल की सामान्य धड़कन कितनी होनी चाहिए?

हर उम्र में दिल की धड़कन अलग-अलग हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें