नाशिक के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 118 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है। इसमें पुलिस प्रशिक्षु और पुलिस कर्मचारियों का समावेश है। महाराष्ट्र पुलिस एकेडेमी के उपनिरीक्षक पद के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान संक्रमित पाये गये सभी कोरोना संक्रमितों को नाशिक के ठक्कर डोम कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है। इससे नाशिक जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।