Aadhaar Card: आपके आधार से कितनी सिम खरीदी गई? ऐसे देखिए पूरी लिस्ट

Aadhaar Card: DoT के पोर्टल को 'टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन' (TAFCOP) कहा जाता है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट के मुताबिक, एक नागरिक अपने आधार कार्ड से सिर्फ 9 मोबाइल नंबर ही जारी कर सकता है

अपडेटेड Jun 05, 2022 पर 5:13 PM
Story continues below Advertisement
आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं। अब यह जानना बेहद आसान हो गया है।

Aadhaar Card: आजकल फ्रॉड के केसेस कितने बढ़ गए हैं ये तो हम सभी जानते हैं। खासतौर से सिम कार्ड फ्रॉड या फिर आधार कार्ड फ्रॉड के केसेस तो काफी बढ़ गए हैं। लोग अपने फायदे के लिए न जाने किस-किस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसी तरह का एक फ्रॉड है, जिसका पता लगाना बेहद जरूरी है। क्या आप जानते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं? अगर आप नहीं जानते हैं तो यह लेख आपके लिए बेहद अहम है।

दरअसल, आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं। इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है। दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications -DoT) के पोर्टल के जरिए जान सकते हैं। आप यहां से जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं।

DoT के पोर्टल को टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) कहा जाता है। DoT के नियमों के मुताबिक, एक नागरिक अपने आधार कार्ड से सिर्फ 9 मोबाइल नंबर ही जारी कर सकता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने नंबर जुड़े हैं तो यहां हम आपको उसका तरीका बता रहे हैं। ध्यान रहे कि अगर आप कोई सिम कार्ड इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उसे अपने आधार कार्ड से हटाना चाह रहे हैं, तो आसानी से डिस्कंटिन्यू कर सकते हैं।

PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी, eKYC की डेडलाइन 31 जुलाई तक बढ़ी, जानिए क्या है पूरा प्रॉसेस


ऐसे करें पता आधार से कितने मोबाइल नंबर हैं रजिस्टर्ड

सबसे पहले आपको TAFCOP की आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। फिर आपके पास एक OTP आएगा। OTP एंटर करने के बाद पोर्टल में साइन इन करने के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। फिर साइन-इन प्रोसेस को पूरा करें। इसके बाद आपको एक दूसरे पेज पर ले जाया जाएगा। जहां आप सभी अलग-अलग मोबाइल नंबर देख सकते हैं जो आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 05, 2022 5:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।