PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी, eKYC की डेडलाइन 31 जुलाई तक बढ़ी, जानिए क्या है पूरा प्रॉसेस?

PM kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार ने किसानों के लिए खुशखबरी दी है। सरकार ने eKYC की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है। पहले यह 31 मई थी, जो कि डेट निकल चुकी है

अपडेटेड Jun 05, 2022 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।

PM kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थी किसानों के लिए खुशखबरी है। यह उनके लिए है जो पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन अभी तक eKYCपूरा नहीं किया है। वो अब घर बैठे आराम से करवा सकते है। केंद्र सरकार ने eKYC की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दिया है। पहले इसकी डेडलाइन 31 मई थी। यह तारीख निकच चुकी है। बता दें कि पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को eKYC करना जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार, 31 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 11वीं किश्त देश के करीब 10 करोड़ किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की थी।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुए एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना के तहत 21,000 करोड़ रुपये अकाउंट में ट्रांसफर किए थे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत भी की थी। दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे 3 किश्तों में जारी किए जाते हैं।

जानिए कैसे करें eKYC


सबसे पहले आपको pmkisan.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद किसान कॉर्नर सेक्शन में eKYC ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसमें OTP के जरिए eKYC किया जा सकता है। इसमें आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है और सर्च पर क्लिक करें। इसके बाद आधार में जो नंबर लिंक है वो नंबर दर्ज करें। फिर Get OTP पर क्लिक करें। अब मोबाइल में आए OTP को दर्ज करें। इसके बाद आपका eKYC पूरा हो जाएगा। बता दें कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगा। वरना Invalid लिख कर आएगा। अगर आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज दिखेगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 12 करोड़ अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं।

FPI ने मई महीने में की जमकर बिकवाली, निकाले 40,000 करोड़ रुपये, जानिए आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रुझान

इन नंबरों पर करें संपर्क

हालांकि लाभार्थी किसी भी सहायता के लिए पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर 011-24300606, 155261 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आधार OTP से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए aead@nic.in पर मेल कर सकते हैं।

eKYC है जरूरी

केंद्र सरकार ने इस योजना का लाभ लेने वाले सभी किसानों के लिए eKYC कराना जरूरी कर दिया है। जिन किसानों के खाते में इस बार eKYC नहीं है, उन्हें किश्त के 2,000 रुपये नहीं आए हैं। लिहाजा अगली किश्त पाने के लिए eKYC कराया जा सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 05, 2022 4:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।