Aadhaar Card: आधार कार्ड देश के हर नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल सिर्फ पहचान पत्र के तौर पर ही नहीं किया जाता है। बल्कि इसकी मदद से पैसे भी निकाल सकते हैं। BHIM यूजर्स आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके अन्य यूजर्स को पैसे भेज सकते हैं। कोविड-19 वायरस के बाद से भारत में डिजिटल फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को काफी बढ़ावा दिया गया है। अब आप सिर्फ आधार नंबर के जरिए एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) की मदद से आप डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं।
आधार नंबर के जरिए एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए ये सिस्टम नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है। यह सिस्टम आधार नंबर, आइरिस स्कैन और फिंगरप्रिंट से वेरिफिकेशन करके ट्रांजेक्शन (Transaction) कर सकते हैं। इस सिस्टम को काफी सुरक्षित विकल्प माना जाता है, क्योंकि इसमें आपको बैंक डिटेल की जरूरत नहीं पड़ती है।
आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी
अगर आप इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते है तो आधार कार्ड बैंक को बैंक अकाउंट से लिंक होना बेहद जरूरी है। अगर आपका अकाउंट बैंक से लिंक नहीं है तो इस सिस्टम से आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे। इस सिस्टम के तहत ट्रांजैक्शन करने में किसी OTP या पिन की जरूरत नहीं पड़ती है। एक आधार कार्ड को कई बैंक अकाउंट से लिंक किया जा सकता है। AePS के जरिए आप कई तरह के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक बैलेंस की जांच, पैसे जमा करना और आधार से आधार फंड ट्रासफर कर सकते हैं। वहीं मिनी बैंक स्टेटमेंट और e-KYC बेस्ट फिंगर डिटेक्शन आदि सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।
जानिए AePS सिस्टम का कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाएं।
अब OPS मशीन में 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें
इसके बाद किसी एक सर्विस का चयन करें जैसे निकासी, राशि जमा, केवाईसी और बैलेंस इंक्वायरी आदि
अब बैंक का नाम दर्ज करें और जितनी राशि निकालनी है, उसे दर्ज करें
इसके बाद बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन को वेरिफाई कर लें। जिसके बाद पैसा निकाल सकते हैं