Aadhaar Kendra: आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत के नागरिकों के लिए बेहद अहम दस्तावेजों में से एक है। लिहाजा से अपडेट रखना बेहद जरूरी है। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India - UIDAI) लोगों की सहूलियत के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराती रहती है। हाल ही में UIDAI ने इसरो के साथ एक समझौते पर साइन किया है। इसका फायदा सीधा आधार यूजर्स को मिलेगा और आधार केंद्र का आसानी से पता लगा सकते हैं।