Bihar Elections 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने गुरुवार (6 नवंबर) को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 'महागठबंधन' के मजबूत बूथों पर जानबूझकर धीमा मतदान कराने के लिए बीच-बीच में बिजली काटी जा रही है। चुनाव आयोग ने RJD के आरोपों को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया है। आयोग के अनुसार, बिहार में सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारू, पारदर्शी और बिना किसी रोकटोक के चल रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।
