Get App

Bihar Election 2025: आरजेडी ने धीमी वोटिंग के लिए बिजली काटने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग का आया जवाब

Bihar Elections Phase 1 Voting: चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के आरोपों को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया है। आयोग के अनुसार, बिहार में सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारू, पारदर्शी और बिना किसी रोकटोक के चल रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 2:07 PM
Bihar Election 2025: आरजेडी ने धीमी वोटिंग के लिए बिजली काटने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग का आया जवाब
Bihar Elections 2025: दोपहर एक बजे तक कुल 42.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

Bihar Elections 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने गुरुवार (6 नवंबर) को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 'महागठबंधन' के मजबूत बूथों पर जानबूझकर धीमा मतदान कराने के लिए बीच-बीच में बिजली काटी जा रही है। चुनाव आयोग ने RJD के आरोपों को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया है। आयोग के अनुसार, बिहार में सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारू, पारदर्शी और बिना किसी रोकटोक के चल रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

RJD ने अपने आधिकारिक X हैंडल से राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को टैग करते हुए लिखा, "प्रथम चरण के मतदान के मध्य में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काटी जा रही है। जानबूझकर धीमा मतदान कराया जा रहा है। निर्वाचन आयोग ऐसी धांधली, बुरी नीयत और दुर्भावनापूर्ण इरादों का अविलंब संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें।"

आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा, "भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। ऐसे भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है।" आयोग के अनुसार, अधिकतर बूथों पर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और कहीं से किसी बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं है। दोपहर के बाद मतदान की गति में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।

चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने मताधिकार का स्वतंत्र रूप से प्रयोग करें। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी मतदान केंद्रों से उपलब्ध 'लाइव फीड' के माध्यम से बिहार में जारी मतदान पर लगातार नजर रख रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें