Get App

PM Modi: आरजेडी-कांग्रेस घुसपैठियों को बचा रहे', PM मोदी ने अररिया रैली से महागठबंधन पर बोला तीखा हमला

PM Modi In Araria: PM मोदी ने RJD के नेतृत्व वाली 1990 के दशक की सरकारों पर हमला करते हुए बिहार को अराजकता और भ्रष्टाचार में धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'आपके दादा-दादी के एक वोट ने कभी बिहार को सामाजिक न्याय की धरती बनाया था। लेकिन फिर 1990 का दशक आया, और RJD के जंगल राज ने बिहार पर हमला किया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 1:36 PM
PM Modi: आरजेडी-कांग्रेस घुसपैठियों को बचा रहे', PM मोदी ने अररिया रैली से महागठबंधन पर बोला तीखा हमला
पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे माई-बाप आप हैं, जनता है, भक्तजन हैं। आप ही मेरे मालिक हैं, आप ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। PM मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर 'घुसपैठियों को बचाने' और 'झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह करने' का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये विपक्षी दल 'देश के हितों की रक्षा' करने के बजाय 'घुसपैठियों को बचाने' पर अधिक केंद्रित हैं। PM मोदी का यह तीखा हमला महागठबंधन द्वारा SIR का विरोध के बीच आया है।

'मेरे माई-बाप बिहार की जनता है'

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को पिछली सरकारों के नेताओं से अलग बताया। PM मोदी ने कहा, 'जंगल राज चलाने वाले खुद को आपका माई-बाप मानते थे, खुद को शहंशाह समझते थे। लेकिन यह मोदी है, मेरे माई-बाप आप हैं, जनता है, भक्तजन हैं; आप ही मेरे मालिक हैं, आप ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं।' PM का यह बयान NDA के सुशासन और विकास के नैरेटिव को मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी तुलना उन्होंने विपक्ष के कथित कुशासन से की।

जंगल राज ने रौंदे बिहार के सपने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें