Get App

Bihar Chunav: 'कहीं फोड़ा नेता का सिर, तो कहीं BJP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उठाया', बिहार चुनाव के पहले चरण में वोटिंग के दौरान बवाल!

Bihar Election 2025 First Phase Voting: चुनाव आयोग ने इन सभी घटनाओं का संज्ञान लेकर जांच करने के आदेश दे दिए हैं। EC के शीर्ष अधिकारी मतदान केंद्रों से उपलब्ध ‘लाइव फीड’ के जरिए बिहार में जारी मतदान पर लगातार नजर रख रहे हैं। राज्य के सभी मतदान केंद्रों में पहली बार CCTV कैमरे लगाए गए हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 12:53 PM
Bihar Chunav: 'कहीं फोड़ा नेता का सिर, तो कहीं BJP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उठाया', बिहार चुनाव के पहले चरण में वोटिंग के दौरान बवाल!
Bihar Chunav 2025: बिहार के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक राज्य में औसतन 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे तक राज्य में औसतन 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। लगभग सभी जगह वोटर बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं और बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। हालांकि, दौरान कुछ जगहों से हिंसा और बवाल की खबरें भी आई हैं, कहीं तो मारपीट में नेता का सिर फोड़ दिया गया, तो कहीं, BJP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा।

BJP नेता का सिर फोड़ा

खबरों की मानें, तो मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर मठिया गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी समर्थक बाबूलाल मंडल धानुक पर पर्ची बांटने का आरोप लगाते हुए कुछ ग्रामीणों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में बाबूलाल धानुक गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके सिर पर चोट आई और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि झगड़े को शांत कराने पहुंची उनकी पत्नी और बेटी को भी भीड़ ने नहीं बख्शा और उनसे भी मारपीट की। पुलिस मौके पर पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो चुके थे।

बिहारशरीफ में BJP कार्यकर्ता हिरासत में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें