IAF Agniveer Recruitment: वायुसेना में फिर होगी अग्निवीरों की भर्ती, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा शेड्यूल

अग्निपथ योजना 14 जून को घोषित की गई थी, जिसमें साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच के युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान है

अपडेटेड Oct 13, 2022 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सभी पात्र महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली है

IAF Agniveer Recruitment 2022-2023: भारतीय वायुसेना (IAF) ने नई अग्निवीरवायु (Agniveervayu) भर्ती के तारीखों का ऐलान कर दिया है। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सभी पात्र महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली है। वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि ऑनलाइन परीक्षा जनवरी, 2023 में आयोजित की जाएगी।

वायुसेना के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन को अधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि वायु सेना की ओर से पहले भी अग्निवीरवायु 2022 की भर्ती की जा चुकी है। अब 2023 के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नवंबर में शुरू कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में 'दिल' वाली रेड ट्रैफिक लाइट की तस्वीरें वायरल, पुलिस ने बताया क्या है इसका मकसद


आगामी भर्ती में मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं इंग्लिश के साथ न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स 12वीं में हासिल करने वाले अथवा 3 साल इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

वहीं, साइंस के अलावा अन्य विषयों के लिए 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12 वीं पास एवं अंग्रेजी में न्यूनतम 50% मार्क्स हासिल करने वाले उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। वायु सेना के दिशानिर्देशों के अनुसार, 29 दिसंबर 1999 और 29 जून 2005 के बीच पैदा हुए नागरिक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होंगे।

सरकार ने की थी अग्निपथ योजना की घोषणा

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना 14 जून को घोषित की गई थी, जिसमें साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच के युवाओं को केवल 4 साल के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान है। वहीं, 4 साल बाद इनमें से केवल 25 प्रतिशत युवाओं की सेवा नियमित करने का प्रावधान है। इस योजना के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन होने के बाद सरकार ने 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को इस साल के लिए बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया है।

कई बीजेपी शासित राज्यों ने यह भी घोषणा की कि अग्निपथ योजना के तहत सशस्त्र बलों में शामिल किए गए सैनिकों को राज्य पुलिस बलों में भर्ती के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि, सशस्त्र बलों ने कहा है कि नई भर्ती योजना के खिलाफ हिंसक विरोध और आगजनी करने वालों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे।

नौसेना पहले वर्ष में 3,000 अग्निवीरों की भर्ती करने जा रही है। इसके अलावा वायु सेना 3,500 की भर्ती करेगी, जबकि थल सेना 40,000 की भर्ती करेगी। यह पहले साल की संख्या है। एक अधिकारी ने उम्मीद जताई कि कार्मिकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 13, 2022 4:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।