कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) शहर में कुछ रेड ट्रैफिक लाइट्स दिल के आकार में बदल गई हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर इन लाल बत्तियों की शेप दिल जैसी क्यों है?
ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक आर गौड़ा ने इसे बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मणिपाल अस्पताल के साथ मिलकर 'हृदय स्वास्थ्य' (Heart Health) पर जागरुकता फैलाने के लिए हार्ट शेप ट्रैफिक सिग्नल शुरू किए गए हैं। बैनर और पैम्फलेट का भी उपयोग किया जाना है। 15 से 25 अक्टूबर के बीच हार्ट डिस्पले करने के लिए 20 जंक्शनों का चयन किया गया है।
मणिपाल अस्पताल ने ट्वीट कर कहा कि वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर मणिपाल हॉस्पिटल्स ने बेंगलुरु को ‘हार्ट स्मार्ट सिटी’ (Heart Smart City) बनने को प्रोत्साहित करने के लिए हार्ट शेप वाली ट्रैफिक लाइटें स्थापित कीं। वर्ल्ड हार्ट डे पर एक अभियान के तहत शहर में 20 सिग्नलों को तैयार किया गया है।
अस्पताल ने बताया कि टेक सिटी को 'हार्ट स्मार्ट सिटी' में बदलने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बेंगलुरु की सड़कों पर कुछ ट्रैफिक लाइटें दिल के आकार में बदल दी गई हैं। बेंगलुरु शहर में कई ट्रैफिक लाइटें 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच लाल दिल का शेप दिखाएंगी।
ट्विटर पर एएनआई द्वारा यह तस्वीरें शेयर की गई हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। मणिपाल अस्पताल ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) और बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ये दिल के आकार की लाल बत्तियां लगाई हैं।
इनमें दिल के आकार का लाल सिग्नल, हृदय स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने वाले ऑडियो मैसेज और कॉल करने के बजाय सीधा क्यूआर कोड स्कैन करके इमरजेंसी सर्विस का लाभ उठाना शामिल है। बता दें कि 29 सितंबर को 'वर्ल्ड हार्ट डे (World Heart Day)' पर दिल को फिट रखने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ये दिवस हर साल मनाया जाता है।